मेरठ में बुजुर्गों को लूट का निशाना बनाने वाली दूसरी घटना
- 48 घंटे में बुजुर्गों संग लूट की दूसरी वारदात
- तड़के घर में घुसे बदमाशों ने महिला को बनाया बंधक
- घर में रखा कैश व जेवरात लूट ले गये बदमाश
- पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, तीसरा फरार
- व्यापारी नेता के ताऊजी से लूटपाट करने वालों का खुलासा नहीं
मेरठ के प्रेमपुरी क्षेत्र में एक घर पर धावा बोल कर तीन बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को बंधक बना लिया। बदमाश वहां से कैश व जेवर लूट कर भाग निकले। मेरठ में पिछले 48 घंटे में बुजुर्गों से होने वाली यह दूसरी वारदात है। हालांकि शाम तक इस लूट में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मीडिया के समक्ष पेश कर दिया। गिरफ्तार किये गये बदमाशों में आमिर उर्फ पकौड़ी, निवासी मकबरा डिग्गी और थाना खरखौदा बढ़ा गांव निवासी मोनू शामिल हैं। इनका तीसरा साथी अभी पुलिस पकड़ से दूर बताया गया है।
इस घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग महिला प्रतिमा ने बताया कि उनके पिता पिता जोगेश मंडल आर्मी से रिटायर हैं, और उनकी पेंशन के सहारे प्रतिमा अपना गुजर बसर करती है। शनिवार दोपहर तीन नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुसे और महिला को गन पॉइंट पर लेकर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी को लूट लिया, जाते समय बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को एक कमरे में बंद कर दिया था।
शनिवार की सुबह हुई इस घटना के बाद सूचना पाकर मेरठ के नये पुलिस कप्तान डा.विपिन टाडा भी मौके पर पहुंच गये थे। उन्होंने अधीनस्थों से आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर घटना का पर्दाफाश करने का आदेश दिया था। तुरंत ही बदमाशों की धरपकड़ के लिये पुलिस की टीमें लगा दी गई थी।
इस नतीजा यह रहा कि दोपहर बाद ही पुलिस ने दो बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार किये गये बदमाशों में आमिर उर्फ पकौड़ी, निवासी मकबरा डिग्गी और थाना खरखौदा बढ़ा गांव निवासी मोनू शामिल हैं। इनका तीसरा साथी अभी पुलिस पकड़ से दूर बताया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 28 हजार नकद व कुछ जेवरात बरामद हुए हैं।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/