गॉडविन होटल गृह कर जमा न करने पर सील
- बकाया गृह कर जमा न करने पर गॉडविन होटल सील
- 30 लाख से ज़्यादा बकाया है गॉडविन होटल पर
- नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा का मोटे बकायादार के खिलाफ चला अभियान
- सील करने का संचालक ने किया विरोध, हंगामा
- एएमएनए के सख़्त रूख के बाद लगी गॉडविन होटल पर सील
- मौक़े पर ही क़रीब 32 लाख का दिया गया चेक
- चेक मिलने के बाद गॉडविन होटल की सील खोली गई
आज अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय नगर निगम से भारी भरकम अमला लेकर प्रवर्तन दल की टीम के साथ होटल गोडविन पहुंची और बकाया भुगतान जमा करने की चेतावनी दी । निगम प्रवर्तन दल की टीम ने होटल में मुनादी करते हुए होटल को खाली कराया तथा सीलिंग की कार्रवाई शुरू की । होटल मैनेजर ने तत्काल इसकी सूचना संस्थान के संचालक जितेंद्र बाजवा को दी । जैसे ही एक दरवाजे पर सील लगाने के बाद टीम दूसरे दरवाजे पर सील लगा रही थी तभी होटल संचालक जितेंद्र बाजवा मौके पर पहुंच गए और टीम को धमकाने का प्रयास करते हुए हंगामा करने लगे । हंगामे की कुछ तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं। लेकिन अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय ने टीम को आदेश दिया कि बकाया गृह कर भुगतान के बाद ही सील खोली जाएगी । काफी देर तक कहासुनी के बाद जितेंद्र बाजवा ने 31,74,810 रुपए की बकाया राशि का चेक के द्वारा भुगतान कर दिया । भुगतान होने के बाद टीम ने सीलिंग की कार्रवाई बंद कर दी तथा होटल के दरवाजों को खोला गया ।
अभियान के दौरान नगर निगम टीम में जोनल अधिकारी राजेश कुमार सिंह, जोनल अधिकारी नरसिंह राणा, जोनल अधिकारी अवधेश राणा, कर अधीक्षक केशव प्रसाद, कर अधीक्षक डॉक्टर पुष्पराज गौतम, कर अधीक्षक योगेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक अभय यादव, निगम प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल राजकुमार बालियान, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक, प्रवीण कुमार, जितेंद्र पाल सिंह मलिक, हवलदार रुपेश तोमर धीरज कुमार, यशपाल सिंह, मुनेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार तथा जितेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।