
मेरठ में पति की हत्याभियुक्त मुस्कान व प्रेमी की वकीलों ने पेशी के दौरान की पिटाई।।
पति सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली मुस्कान को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ पुलिस ने मीडिया के समक्ष पेश करने के बाद कोर्ट में हाजिर किया। कोर्ट के बाहर पहले से तैयार वकीलों ने दोनों पर हमला बोलते हुए उनकी पिटाई कर डाली। साहिल के लंबे बाल पकड़ने के साथ ही उसके कपड़े तार तार कर दिये गये। गंभीर बात यह भी रही कि यह सब पुलिस की भारी मौजदूगी में हुआ। पुलिस हत्या से आक्रोषित वकीलों को सिर्फ पीछे धकलती रही।
कोर्ट में पेश किये जाने के दौरान पुलिस का अच्छी तादात वहां थी लेकिन वकीलों की संख्या के सामने बेहद कम थी। वकीलों द्वारा पिटाई किये जाने की पहले से ही तैयारी हो गयी थी और इसकी पुलिस को जानकारी भी थी लेकिन हत्यारोपियों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किये गये थे।
देखिये किस तरह वकीलों ने दोनों हत्यारोपियों की पिटाई की
दरअसल, मुस्कान ने साहिल के साथ इस वारदात को चार मार्च को अंजाम दिया था। इसके बाद मुस्कान परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए शिमला-मनाली चली गई। यहां से 12 दिन तक वह इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वह लोग घूम रहे हैं।
इस तरह मुस्कान ने प्रेमी संग मिल कर की सौरभ राजपूत की हत्या
बताया जा रहा है कि यहां उन्होंने हनीमून मनाया और इससे पहले मंदिर में शादी भी की। यही कारण रहा कि आज मीडिया के समक्ष लाये जाने के दौरान मुस्कान मांग भरे हुए थी। जब मीडिया ने मांग भरे होने पर सवाल किया तो वह पत्रकारों को घूरने लगी। उसने कोई जवाब नहीं दिया।
Follow us on
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/