शव के पंद्रह टुकड़े कर ड्रम में भर दिये,ऊपर से डाल दिया सीमेंट का घोल
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

शव के पंद्रह टुकड़े कर ड्रम में भर दिये,ऊपर से डाल दिया सीमेंट का घोल

Spread the love
3,321 Views

लव मैरिज के चलते अपने परिवार से अलग हुए सौरभ राजपूत ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिसके लिये वह अपने परिवार को छोड़ रहा है, वह अपने प्रेमी संग मिलकर उसके शरीर को पंद्रह से ज्यादा टुकड़ों में काट डालेगी। शव के इन टुकड़ों को एक ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट का घोल बनाकर डाल दिया गया। नतीजा यह रहा कि तमाम कोशिश के बाद भी पुलिस शव के टुकड़ों को ड्रम से नहीं निकाल पायी। मजबूरन पुलिस को पूरा ड्रम ही थाने ले जाना पड़ा। पुलिस ने पत्नी मुस्कान व उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ऊर्फ मोहित को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधों को तार तार करने वाली यह लोमहर्षक वारदात मेरठ के बह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुई है। यहां सौरभ राजपूत किराये के मकान में अपनी पत्नी मुस्कान व छह साल की बेटी पीहू संग रह रहे थे।

देखिये पुलिस को शव को ड्रम समेत ले जाना पड़ा 👇

फिलहाल अमेरिका में मर्चेंट नेवी में वह कार्यरत थे। ओमपाल के मकान में किराये पर रहने वाले सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इसी नाराजगी के चलते परिजनों ने सौरभ को अलग कर दिया था।

एसपी सिटी ने इस कांड के बारे में यह जानकारी दी 👇

इस हत्याकांड में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला उर्फ मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने इस हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/