सपा नेता के घर डकैती में वांछित पचास हजार का इनामी साजन कल्लू मुठभेड़ में ढेर
- साजन उर्फ़ कल्लू पर था पचास हज़ार का इनाम
- रजिस्टर्ड गैंग डी 84 का था सरगना
- सपा नेता श्रवण कुमार के घर पड़ी डकैती में था वांछित
- 15 नवम्बर को डाली थी सपा नेता के घर डकैती
- सपा नेता श्रवण कुमार की जमकर पिटाई की थी
- खिर्वा रोड पर हुई मुठभेड़ में सिपाही भी घायल
- ज़िला अस्पताल पहुँचने से पहले इनामी ने दम तोड़ा
पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश साजन उर्फ कल्लू को गुरूवार की दोपहर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। वह मेरठ के अमन विहार में पड़ी डकैती में वांछित चल रहा था। यह डकैती 15 नवम्बर को अमन विहार निवासी सपा नेता श्रवण चौधरी के घर पड़ी थी। बदमाश यहां से करीब पंद्रह लाख रुपये का माल ले गये थे। बदमाशों ने श्रवण कुमार से मारपीट भी की थी। इस घटना में पुलिस पूछताछ से परेशान होकर गंगानगर एल ब्लाक निवासी फेरम ने फांसी लगाकर आथ्महत्या कर ली थी। फेरम राणा की सिफारिश तब प्रदेश के उर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, मंत्री दिनेश खटीक, विधायक अतुल प्रधान ने भी की थी।
साजन उर्फ कल्लू रजिस्टर्ड गैंग डी 84 का सरगना था। इस डकैती में शामिल कुछ बदमाशों को देहरादून पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था। पच्चीस हजार का इनामी रोहटा निवासी विशाल भी एक मुठभेड़ में घायल हो चुका है जबकि गैंग का मुखिया साजन उर्फ कल्लू तभी से फरार चल रहा था। इसी कारण मेरठ पुलिस ने उस पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
बताया गया कि आज दोपहर साजन की पुलिस को लोकेशन कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में मिली थी। इस पर पुलिस ने उसकी फिल्डिंग सजा दी थी। खिर्वा रोड पर हुई मुठभेड़ में साजन कल्लू को तीन गोलियां लगी। उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन बताया जा रहा है कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/