ट्रांसपोर्टर प्रदीप गुप्ता पिंकी के घर करोड़ों की चोरी/लूट
108 Views
-
नेपाली युवक लगातार दे रहे वारदात को अंजाम
-
बिल्डर प्रदीप गुप्ता ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं
-
बेटी की सगाई के कार्यक्रम में दिल्ली गया हुआ था पूरा परिवार
-
घर पर नेपाली नौकर वीर बहादुर व सिक्योरिटी गार्ड ही थे
-
सिक्योरिटी गार्ड से की गई मारपीट
-
सुबह लौटने पर घर के ताले टूटे पड़े पाये गये
-
शादी के घर में चारों तरफ निराशा पसरी
मेरठ के जाने माने चिकित्सक डा अमिताब गौतम से जुड़ी घटना की तर्ज पर नेपाली नौकर ने अपने साथियों की मदद से बिल्डर व पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता पिंकी के घर को निशाना बना लिया। चौकीदार से मारपीट के बाद बदमाश अपने साथ करीब चार करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा कर भाग निकले। बदमाशों ने इलेक्ट्रिक तिजोरी को खोल न पाने की स्थिति में तोड़ डाला।
घटना के वक्त बिल्डर अपनी बेटी की सगाई के कार्यक्रम में परिवार समेत दिल्ली गये हुए थे। आज सुबह घटना का खुलासा हुआ तो सभी के पैरों तले जमीन निकल गयी। शादी के घर में इस तरह की वारदात ने परिवार को बुरी तरह से हिला दिया है। जिस नेपाली नौकर की यह करतूत बताई जा रही है उसे पांच दिन पूर्व ही नौकरी पर रखा गया था। चौकीदार के दांत टूट गये हैं। फिलहाल पुलिस चौकीदार और नेपाली वीर बहादुर को रखवाने वाले सरदार सिद्धू से पूछताछ कर रही है। मौके से दो नए पेचकस व एक कुंदाली बरामद हुई है। डा. अमिताभ गौतम के घर इसी तर्ज पर नेपाली युवक द्वारा की गई वारदात का भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। प्रदीप गुप्ता ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। वह परिवार समेत टीपीनगर थाने से कुछ ही दूरी पर कमलानगर में रहते हैं।
https://youtu.be/SaWK3TpclLI