एक सप्ताह में यूपी में तीसरी आईएएस रेणुका कुमार का इस्तीफा, मची हलचल
BREAKING उत्तर प्रदेश

एक सप्ताह में यूपी में तीसरी आईएएस रेणुका कुमार का इस्तीफा, मची हलचल

Spread the love
118 Views

योगी सरकार के पसंदीदा अफसरों में शुमार आईएएस रेणुका कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से  ब्यूरोक्रेसी में हलचल मची हुई है।​​ रेणुका कुमार​ यूपी कैडर की सीनियर​​ IAS​ अफसर रही​ हैं ​। हलचल का एक बड़ा कारण यह भी है कि पिछले एक सप्ताह में यह तीसरे आईएएस अफसर का इस्तीफा है।

गंभीर बात यह है कि रेणुका कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गई हुई थीं, उन्हें अब यूपी ज्वानिंग करनी थी लेकिन उन्हें इस्तीफा देना ज्यादा बेहतर समझा।  इस्तीफा देने वालों में जूथिका पाटणकर, विकास गोठलवाल, वहीं अब रेणुका कुमार ने इस्तीफा सौंपा है। इसके पहले हालांकि चर्चा थी कि वह योगी सरकार में फिर वापसी करेंगी लेकर उनके इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया है​​। पॉवर कॉरिडोर में IAS अफसरों में इस्तीफे को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *