यति नरसिंहानंद प्रकरण- आसपा नेता अनस सहित 60 समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

यति नरसिंहानंद प्रकरण- आसपा नेता अनस सहित 60 समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज

288 Views
  • यति नरसिंहानंद की टिप्पणी का विरोध
  • लिसाड़ी गेट में निकला था उन्मादी जुलूस
  • जुलूस में लगे थे धार्मिक उन्मादी नारे
  • मुंडाली में 15 लोगों को पुलिस भेज चुकी है जेल
  • हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही के घर पहुंची पुलिस 

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में विरोध जुलूस निकाले जाने के बाद आज आखिरकार पुलिस ने मोहम्मद अनस समेत साठ समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी। यह रिपोर्ट शांति भंग व बिना अनुमति जुलूस निकाले जाने पर की गई है। हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज व गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसएसपी आफिस के बाहर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया था। साथ ही 24 घंटे में रिपोर्ट दर्ज न होने की स्थिति में थाने का घेराव करने की चेतावनी दी थी। आज इस क्रम में सुबह साढ़े आठ बजे सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने सचिन सिरोही के घर जाकर थाने का घेराव न करने की बात कही।

हिंदूवादी सचिन सिरोही के घर पहुंची पुलिस।
हिंदूवादी सचिन सिरोही के घर पहुंची पुलिस।

दरअसल,  डासना के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक कार्यक्रम में पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी।  इस टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने यूपी के कई जिलों में प्रदर्शन किये थे। डासना मंदिर को रात में ही घेर लिया गया था। वहीं सहारनपुर में पुलिस चौकी पर पथराव किया गया था।

उधर, मुंडाली में बच्चों को आगे कर विरोध जुलूस निकाला गया। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में भी मोहम्मद अनस की अगुवाई में जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।  इस दौरान उन्मादी नारे भी लगाये गये। गंभीर बात यह भी रही कि पुलिस से पहचान छिपाने के उद्देश्य से इसकी वीडियो तो वायरल की गई लेकिन ब्लर कर के। पुलिस ने मुंडाली क्षेत्र में 15 लोगों को गिरफ्तार कर बीते दिवस जेल भेज दिया था।

चंद्रशेखर की पार्टी को ज्वाइन करते मोहम्मद अनस।
चंद्रशेखर की पार्टी को ज्वाइन करते मोहम्मद अनस।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में उन्मादी जुलूस निकाले जाने का हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने यह कहते हुए विरोध किया था कि यह जुलूस सिर्फ हिंदू समाज को भयभीत करने के उद्देश्य से निकाला गया है। सोमवार को हिंदू संगठनों ने सचिन की अगुवाई में एसएसपी से मुलाकात कर वह ब्लर वीडियो भी उपलब्ध करा दी। साथ ही 24 घंटे में रिपोर्ट दर्ज न होने पर थाने पर धरना देते की बात कही थी।

आज सुबह इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने सचिन सिरोही के घर जाकर लिसाड़ी गेट थाने का घेराव न करने की हिदायत दी। सचिन ने फर्स्ट बाइट.टीवी को बताया कि उन्होंने पुलिस से कहा कि यदि उन्हें हाउस एरेस्ट किया भी जाता है तो कार्यकर्ता थाने का घेराव करेंगे।

कुछ समय बाद पुलिस की तरफ से मोहम्मद अनस व उसके करीब साठ समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। सचिन सिरोही का कहना है कि  विरोध  जुलूस में सिर तन से जुदा का नारा लगाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तारी भी होनी चाहिये।

बता दें कि मोहम्मद अनस ने हाल में यूपी मेयर चुनाव में मेरठ सीट पर एआईएमआईएम के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ा था। चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके कुछ दिन बाद अनस ने एआईएमआईएम छोड़कर आसपा ज्वाइन कर ली थी।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *