पुलिस भर्ती पेपर लीक होने की अफवाह, लखनऊ में सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर राष्ट्रीय लखनऊ

पुलिस भर्ती पेपर लीक होने की अफवाह, लखनऊ में सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Spread the love
198 Views

प्रश्न पत्र लीक होने की तमाम आशंकाओं के बीच यूपी पुलिस भर्ती निष्पक्ष, पारदर्शी व ईमानदारी से कराने के लिये यूपी पुलिस ने कमर कस रखी है। योगी सरकार की प्रतिष्ठा से जुड़ी इस परीक्षा को बिना किसी विवाद के सकुशल संपन्न कराना भी एक बड़ी  चुनौती है। कल यह परीक्षा होनी है और आज एक दिन पहले प्रश्न पत्र लीक होने का दावा किये जाने पर लखनऊ में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यूपी पुलिस ने पेपर लीक होने के दावे को कोरी अफवाह करार देते हुए ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। दावा किया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पैसा लेकर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जा रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने ऐसे सात लोगों के खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज थाने में FIR दर्ज कराई है।

यूपी पुलिस की तरफ से भी कहा गया है कि  सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पेपर लीक की अफवाह फैलाने के पीछे पुलिस सॉल्वर गैंग और ठगों का होना मान रही है।

बताया जा रहा है कि कुछ जालसाज यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के परीक्षार्थियों से ठगी की कोशिश कर रहे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम के जरिए परीक्षार्थियों से संपर्क कर पेपर मुहैया कराने का दावा कर रहे थे। ठग QR कोड भेज पैसे की डिमांड कर रहे थे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *