आम लोगों के लिये राम लला के दर्शन कपाट खुले, भारी भीड़ जुटी
वीवीआईपी मूवमेंट के बाद मंगलवार को आम लोगों के लिये राम लला मंदिर के कपाट खोल दिये गये। राम लला के दर्शन करने के लिये तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गयी थी। हर किसी की बस एक ही अभिलाषा थी कि किसी भी तरह बस एक बार राम लला के दर्शन हो जायें। भारी भीड़ के चलते वहां कुछ समय के लिये अव्यवस्था भी हुई, धक्कामुक्की में कई लोगों को चोट आई हैं।
22 जनवरी का दिन भारत ही नहीं विश्व भर के इतिहास में दर्ज हो गया है। इस रोज रामनगरी अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसके लिये भव्य समारोह का आयोजन किया गया। देश के पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आदि छह विभूतियों ने प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया। वहीं इस मंत्रमुग्ध करने वाले इस समारोह में देश की कई जानी मानी हस्तियों, फिल्मी कलाकार आदि ने भाग लिया।
मंगलवार की सुबह एक वीडियो सामने आया है जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर मे उमड़ी हुई नजर आ रही है। देश के दूरदराज के राज्यों से भी राम भक्त अपने आराध्य देव के दर्शन के लिये यहां आये हुए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर भक्तों के लिए आज सुबह से खुल गया है। मंगलवार को राम मंदिर में भारी भीड़ देखी जा रही है, वहीं संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस संख्या में अप्रत्याशित रूप से और वृद्धि होगी। जाहिर है कि इस भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस व प्रशासन के लिये किसी चुनौती से कम नहीं होने जा रहा है।
आज मंगलवार को भी दर्शन के लिये उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इसके चलते बैरीकेड भी टूट गये।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/