मेरठ के इस फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी
- मेरठ में पकड़ा गया फर्जी कॉल सेंटर
- 2 आरोपी मौके से गिरफ्तार
- 6 लड़कियों को नोटिस देकर छोड़ा गया
- कॉल सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर हो रही थी ठगी
मेरठ में पकड़ा गया फर्जी कॉल सेंटर, दरअसल मेडिकल थाना क्षेत्र में एसटीएफ मेरठ की टीम ने शास्त्री नगर एल ब्लॉक चौराहे पर भूतनाथ चौराहे के पास एक मकान पर छापा मारा है। जहां फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। मौके पर ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया एक आरोपी रंजन कुमार मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है।जबकि दूसरा आरोपी नारायण मेरठ का रहने वाला है। इसमें 6 लड़कियां भी पकड़ी हैं जिनको नोटिस देकर छोड़ा गया है। पुलिस ने दो डेस्कटॉप, एक लैपटॉप सहित काफी मोबाइल और सिम बरामद किए हैं। बता दें कॉल सेंटर में इंडिगो एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से ठगी की जा रही थी।