भाजपा नेता के होटल पर दबिश, 31 रईसजादे जुआरी गिरफ्तार, 17 लाख कैश बरामद
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

भाजपा नेता के होटल पर दबिश, 31 रईसजादे जुआरी गिरफ्तार, 17 लाख कैश बरामद

Spread the love
37 Views
  • भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल पर छापा
  • 31 रईसजादे जुआरी गिरफ्तार, 17 लाख कैश बरामद
  • पुलिस ने 35 मोबाइल व 21 लग्जरी वाहन जब्त किये
  • छह माह पूर्व होटल हारमनी में पकड़ा गया था कैसीनो
  • दौराला इंस्पेक्टर उत्तम राठौर लाइन हाजरि, जांच बैठी
  • शहर के नामचीन होटलों में चल रहा है रात्रिकालीन जुआं

होटल हारमनी के बाद अब दौराला दादरी स्थित राजरानी होटल में बड़े पैमाने पर जुआं संचालित होता पाया गया गया है। बीती देर रात मारे गये छापे में पुलिस ने 31 रईसजादे जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 लाख रुपये कैश बरामद किया है। इसके अलावा 35 मोबाइल और 21 वाहन भी जब्त किये गये हैं। यह होटल भाजपा नेता अंकित मौतला का है। भाजपा के कई नामचीन नेताओं के करीबी अंकित मोतला की माता जिला पंचायत सदस्य हैं। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआ पकड़े जाने पर इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर समेत स्टाफ को लाइन हाजिर करते हुए संलिप्ता की जांच के कमेटी गठित कर दी गई है। भाजपा नेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर अनैतिक कार्यों में लिप्त होने की दो घटनाएं सामने आने के बाद पार्टी नेताओं ने चुप्पी साध ली है।

विस्तार से देखिये 👇

बताया जा रहा है कि होटल हारमनी में बड़े पैमाने पर जुआं पकड़े जाने की घटना के बावजूद शहर के कई नामचीन होटलों में इस अनैतिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इस आशय की सूचना मिलने पर बीती रात मेरठ मुजफ्फरनगर की सीमा पर दादरी में होटल राजरानी पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान भाजपा नेता अंकित मौतला जो कि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहा है मौके से फरार हो गया। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि होटल हारमनी की ही तर्ज पर यहां भी आसपास के कई जिलों के जुआरी आये हुए थे। यहां इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर को लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी गई जबकि नौचंदी थाना प्रभारी को कार्रवाई की जद से बाहर रखा गया था। हारमनी होटल मालिक नवीन अरोड़ा, देवेंद्र,संजय, राजीव,राजकुमार,गौरव,मोहित ,राकेश आदि को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जमानत मिल गई थी। यह मामला अभी भी चल रहा है।

पुलिस गिरफ्त में जुआ खेलने के आरोपी। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
पुलिस गिरफ्त में जुआ खेलने के आरोपी। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

होटल राजरानी से इन लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

1.शाकिर पुत्र कादिर निवासी म0नं0104 मौहल्ला लालकुआ थाना व कस्बा जाँहगीराबाद जिला बुलन्दशहर
2- मुताहिर पुत्र मुरतजा निवासी म0नं0 165 ग्राम मन्डौली थाना नागल जिला सहारनपुर
3- जाहिद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मोहल्ला पीर वाली गली नं01 थाना मंडी जिला सहारनपुर
4- शाहनवाज पुत्र नौशाद निवासी मौ0 मोहम्मद गोरी कस्बा व थाना गंगो जिला सहारनपुर
5- सदाकत पुत्र मौसम अली निवासी ग्राम अमबेटा शेखा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर
6- शौकीन उर्फ भूरा पुत्र युसुफ निवासी एक मीनार मस्जिद के पास कस्बा लावड थाना इन्चौली जिला मेरठ
7- इरशाद पुत्र कालू निवासी 62 फुटा गली नं0 6 हैदराबाद पैलेज थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर
8- नसीम पुत्र युनुस निवासी ग्राम जडोदानरा थाना मन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर
9- मौसम पुत्र मकसूद निवासी ग्राम कूकडा थाना नयी मण्डी जिला मुजफ्फरनगर
10- शमशेर पुत्र मुस्तफा निवासी मुर्दा पट्टी कस्बा व थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर
11- खुर्शीद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम जडोदानारा थाना मन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर
12- गुलफाम पुत्र साउद्दीन निवासी ग्राम कूपडा थाना नयी मंडी जिला मुजफ्फरनगर
13- नदीम पुत्र युसुफ निवासी ग्राम जडोदानरा थाना मन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर
14- विकास पुत्र जगदीश निवासी 35 सिविल लाईन्स थाना कोतवाली हरिद्वार जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड
15- रहिसुद्दीन पुत्र रसुल बक्स निवासी श्याम नगर जामिया चौक थाना लिसाडी गेट
16- दिलशाद पुत्र अनवर निवासी कुकडा थाना नई मण्डी मु0 नगर
17- ईशु पुत्र ललित शर्मा निवासी म0न0 370 निकट पीएसी रुडकी रोड, थाना पल्लवपुरम मेरठ
18- सालिम त्यागी पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी ग्राम अम्बेडा शेख थाना देबवन्द जिला सहारनपुर
19- कृष्ण कुमार पुत्र सीता राम निवासी म0न0 131 कुन्दनपुरा थाना कोतवाली जनपद मु0नगर
20- नकीब पुत्र युसुफ निवासी किदवई नगर गयुर महल के सामने थाना खालापार जनपद मु0नगर
21- जाहिद पुत्र इसबुद्दीन निवासी ग्राम बिलासपुर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर
22- साबिर पुत्र अहमद अली निवासी सरवर हाजीपुरा थाना सिविल लाईन जनपद मु0नगर
23- मोहम्मद पुत्र जाफरी निवासी सिवाल खास थाना जानी मेरठ
24- विनोद पुत्र वीर सिंह निवासी कृष्णापुरी थाना खालापार जनपद मु0 नगर
25- अनीस पुत्र महमुद अली निवासी भुमिया का पुल थाना लिसाडी गेट मेरठ
26- सुनिल चौहान पुत्र अनुप सिंह निवासी ग्राम मटौर थाना दौराला मेरठ
27- उंमग पुत्र लोकेन्द्र निवासी शेखपुरी थाना जानी मेरठ
28- चाँद पुत्र अली मोहम्मद निवासी श्याम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ
29- दिलशाद पुत्र फारुख निवासी ग्राम लावड थाना इन्चौली मेरठ
30- राशिद पुत्र खुर्शीद निवासी अली की चुंगी गली नं0 11 थाना मण्डी जिला सहारनपुर
31- सालिम पुत्र शमीम नि0 मौहल्ला किला देवबन्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर

इन लोगों के पास से पुलिस ने 17 लाख 1050 रूपये, 26 ताश के पैकेट, एक कैलकुलेटर, 35 मोबाइल फोन।
21 वाहन (दोपहिया व चार पहिया वाहन) भी बरामद करते हुए जब्त किये हैं।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/