मेरठ के ज्योति पैलेस में छापा, कई प्रेमी युगल पकड़े गये
- लालकुर्ती में स्थित है ज्योति पैलेस
- देह व्यापार की सूचना पर मारा गया छापा
- बिना एंट्री कई युगल कमरों में मिले
- स्कूल ड्रेस में दो छात्राएं भी मिली
- दोनों छात्राओं को परिजनों को सौंपा
मेरठ लालकुर्ती स्थित होटल ज्योति पैलेस में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापा मारा। छापे की इस कार्रवाई से होटल में हड़कंप मच गया। होटल से पुलिस ने कई प्रेमी युगल को हिरासत में लिया है। होटल के रजिस्टर में किसी भी युगल की एंट्री नहीं थी। स्कूल ड्रेस में दो छात्राएं भी मिली हैं। इनके घरवालों को थाने बुलाया गया है। पुलिस ने होटल मालिक ऊषा कांत और कर्मचारी को हिरासत में लिया है। सीओ सदर कैंट रुपाली राय ने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं यह पहला मामला नहीं है इस होटल में पहले भी कई बार छापा पड़ चुका है।