मुख्तार अंसारी के करीबियों पर शिकंजा, 42 करोड़ से ज्यादा का संपत्ति जब्त
उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी के करीबियों पर शिकंजा, 42 करोड़ से ज्यादा का संपत्ति जब्त

Spread the love
121 Views

पुलिस प्रशासन का शिकंजा मुख्तार अंसारी के करीबियों पर कसता जा रहा है। बाराबंकी पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस और राजस्व की टीम को साथ लेकर मुख्तार के करीबी अफरोज, उसके भाई उमेद खान और पत्नी के संपत्ति को जब्त कर लिया। पुलिस टीम ने सोनभद्र के ओबरा और चोपन थाना क्षेत्र में इन आरोपियों की संपत्ति को जब्त किया है। संपत्ति जब्तीकरण की यह कार्यवाही गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है।

बाराबंकी पुलिस के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट में आरोपी बनाए गए मोहम्मदाबाद गाजीपुर निवासी अफरोज खान की ओबरा और चोपन थाना क्षेत्र में स्थित प्रॉपर्टी को जब्त किया है। अफरोज खान के भाई उमेद खान और उसकी पत्नी की 31 बीघा जमीन, तीन मंजिला मकान को जब्त किया गया है। जब्त की गई प्रॉपर्टी की कीमत 42 करोड़ 97 लाख 93 हजार 8 सौ रुपये आंकी गई है। इससे पूर्व क्षेत्र में डुगडुगी बजाते हुए कार्यवाही का एलान किया गया था। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अफरोज खान और उमर खान मौके पर मौजूद नहीं रहे. अब राजस्व विभाग की टीम इस प्रॉपर्टी को कुर्क करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *