कितना क्रिमिनल माइडेड होगा वीरेंद्र जो प्रियांशु जैन को मौत के घाट उतार दिया
उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

कितना क्रिमिनल माइडेड होगा वीरेंद्र जो प्रियांशु जैन को मौत के घाट उतार दिया

Spread the love
104 Views
  • अहमदाबाद में एमबीए छात्र की हत्या का मामला
  • तेज गाड़ी चलाने से टोकना पड़ा प्रियांशु जैन को भारी
  • कांस्टेबल वीरेंद्र ने चाकू से गोद कर प्रियांशु को मार डाला
  • परिजन पूछ रहे-क्या इतना बड़ा क्राइम कर दिया था बेटे ने
  • सिर्फ डंडा ही मार देते बेटे को, चाकू तो न मारते-पीड़ित मां
  • हत्या के बाद बचने की तमाम कोशिश की कांस्टेबल ने 

यह वर्दी का नशा ही कहा जायेगा जो अवकाश पर होने के बाद भी दिमाग पर हावी रहा। अहमदाबाद में मेरठ के छात्र प्रियांशु जैन की जिस तरह मामूली बात पर हत्या जैसी घटना को अंजाम दे दिया गया उससे तो कम से कम यही साबित हो रहा है। राह में चलते हुए इस तरह की मामूली बात अक्सर हो जाती है लेकिन इसका असर यह हो कि एक युवक को जो एमबीए करने का सपना लेकर घर से दूर गया था ,उसे चाकू से मार दिया जाए बड़ा सोचनीय सवाल है। कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह पढियार पुलिस ने है लिहाजा उसे पता था कि हत्या के बाद पुलिस उसे ढूंढ निकालेगी लिहाजा उसने अपना फोन भी स्वीच आफ कर लिया था लेकिन पुलिस ने उसे अंतत पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद वीरेंद्र ने स्वीकार किया कि गाड़ी तेज चलाने पर स्टूडेंट ने उसे टोका था, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसे मार डाला। मेरठ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की कालोनी तिरुपति गार्डन में रहने वाला प्रियांशु के घर में चारों तरफ मातम पसरा हुआ है। मां, बहन और पिता टकटकी लगाये बस यही पूछ रहे हैं आखिर उनके बेटे ने ऐसा क्या कर दिया था जिसके चलते उसे मौत की नींद सुला दिया गया।

विस्तार से देखिये 👇

इस घटना के विरोध में आज मेरठ में जैन समाज से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों ने डीएम आफिस पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। उन्होंने हत्यारे वीरेंद्र को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *