सीएम योगी के आगमन की तैयारी पूर्ण, दोपहर सवा बजे पहुंचेंगे मेरठ
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

सीएम योगी के आगमन की तैयारी पूर्ण, दोपहर सवा बजे पहुंचेंगे मेरठ

Spread the love
145 Views
  • भाजपा प्रत्याशी हरिकांत के समर्थन में चुनावी रैली आज
  • जीमखाना मैदान में रखी गई है सीएम योगी कै रैली
  • रैली के मद्देनजर रूट डायवर्जन किया गया
  • दोपहर 1.20 पर सभा स्थल पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ

मेरठ नगर निगम मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंच रहे हैं। वह यहां जीमखाना में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका हेलीकाप्टर दोपहर 1.15 बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर उतरेगा। यहां से कार से वह जीमखाना पहुंच कर सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के चलते जीमखाना मैदान के आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।  रूट डायवर्जन के तहत यातायात को दूसरी तरफ मोड़ा गया है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी भी जारी की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों के चलते रात भर आसपास के इलाकों में सफाई व सड़क के गड्ढों को भरने का काम चलता रहा। सुबह सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायकअमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल आदि ने जीमखाना मैदान पहुंचकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने जो रूट डायवर्ट किये हैं उसके मुताबिक बच्चा पार्क चौराहे से जीमखाना मैदान की ओर जाने वाले सभी वाहनों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने तक सामान्य वाहन की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। आबकारी चौराहा से जिमखाना मैदान कार्यक्रम स्थल की तरफ भी सभी प्रकार के वाहन भी मुख्यमंत्री की सभा समाप्त होने तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। वहीं फिल्मीस्तान कट से जिमखाना मैदान की ओर से आने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान जिमखाना मैदान के निकट महिला उत्थान बच्चा पार्क में वीआईपी पार्किंग की ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था की है।

इसके अलावा पीएलशर्मा स्मारक हापुड रोड पर भी चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी रूट मैप में जीआईसी कॉलेज बस व चार पहिया पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं त्यागी हॉस्पिटल के सामने दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गई है।

follow us on 👇

https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *