प्राण प्रतिष्ठा से भाजपा के पक्ष में लहर नहीं, यह सिर्फ राजनीतिक समारोह-राहुल गांधी
BREAKING मुख्य ख़बर

प्राण प्रतिष्ठा से भाजपा के पक्ष में लहर नहीं, यह सिर्फ राजनीतिक समारोह-राहुल गांधी

158 Views

अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम था, भाजपा के पक्ष में कोई लहर नहीं हैं, यह बात वह पहले ही कह चुके हैं। आने वाले दिनों में हम युवा, किसान और महिलाओं के लिए न्याय का हमारा रोडमैप जारी करेंगे.”

बीते दिवस ही अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में देश की तमाम विभूतियों ने शिरकत की थी। समारोह में भाग लेने के लिये कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया था लेकिन सभी ने इसे राजनीतिक करार देते हुए अस्वीकार कर दिया था। कांग्रेस का साफ कहना है कि भाजपा प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अपने राजनीतिक लाभ के लिये इस्तेमाल कर रही है।

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना था कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भाजपा, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फंक्शन बना दिया गया है। इस कारण हमारे नेताओं ने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया। आज समारोह संपन्न होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि यह भाजपा का राजनीतिक समारोह है, मौजूदा समय में भाजपा की कोई लहर नहीं है।

असम में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश पर राहुल गांधी ने कहा कि इससे हमें फायदा हो रहा है। ”असम के सीएम जो कर रहे हैं उससे यात्रा को फायदा मिल रहा है। हमारा प्रचार हो रहा है। इस तरह सीएम और गृह मंत्री अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं। ये लोग हमें डराने की कोशिश है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिमंत बिस्व सरमा देश के सबसे भ्रष्ट सीएम हैं. यहां काफी बेरोजगारी है।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *