महावीर विश्वविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ

महावीर विश्वविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

167 Views

महावीर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर महावीर विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर के माध्यम से शिक्षा के महत्व पर  प्रकाश डाला। इस मौके पर मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद के जीवन पर पोस्टर बनाकर उनके बताये आदर्श पर चलने की बात भी कही गई।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा विभाग के डीन प्रो.(डॉ) शिवपाल सिंह ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। वह प्रभावशाली स्वतंत्रता सेनानी, विद्वान और स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे। स्वतंत्रता के बाद के भारत में उन्होंने  ग्रामीण गरीबों और लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया।  14 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित करना, स्वाभाविक प्राथमिक शिक्षा का विस्तार करना और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर जोर देते हुए माध्यमिक शिक्षा में विविधता पर उन्होंने जोर दिया।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए बीएड की तान्या, दूसरे स्थान पर बीए-बीएड तनीषा, तीसरे स्थान पर बीए-बीएड की मीनू रही । कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *