डासना में महापंचायत पर अड़े लोगों पर लाठीचार्ज, पचास हिरासत में
गाजियाबाद के डासना मंदिर में आज हिंदुओं की पंचायत न होने पाये इसके लिये पुलिस प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किये हैं। मंदिर से थोड़ी दूरी पर बेरिकेडिंग लगा कर उधर आने वालों को रोक दिया गया है। मंदिर से जुड़े लोगों का दावा है कि पुलिस कई बाहरी राज्यों से भी आने वालों को मंदिर नहीं आने दे रही है। पुलिस का साफ कहना है कि जिले में CRPC की धारा-163 लागू है। पुलिस ने इस आयोजन की कोई परमिशन नहीं दी है। उधर, आज सुबह वहां मौजूद संतों से पुलिस ने भिड़ंत भी हुई। पुलिस जहां उन्हें महापंचायत न करने की मानमनोव्वल में लगी थी तो साधु संन्यासी अपनी जिद पर अड़े थे। एक वक्त ऐसा भी आया जब साधुओं ने बाहर सड़क पर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली। इसके बाद पुलिस कई साधुओं को जबरन जीप में डाल कर ले गयी। वर्तमान में वहां मंदिर गेट पर साधु संन्यासियों ने धरना शुरू कर दिया है।
दरअसल, इस विवाद की शुरूआत डासना मंदिर के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती के मोहम्मद पैगम्बर पर दिये गये विवादित बयान से हुई थी। इस कथन का व्यापक असर हुआ। कई जिलों व राज्यों में मुस्लिम समाज सड़क पर उतर आया। वे सभी यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। डासना मंदिर को भी रात में ही घेर लिया गया। पुलिस ने किसी तरह बिगड़ते हालात पर काबू पाया।
इस मांग को लेकर सहारनपुर की चौकी पर मुस्लिमों ने जमकर पथराव किया। चौकी पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। मेरठ के मुंडाली में भी बच्चों को आगे कर विरोध जुलूस निकाला गया। यहां पथराव भी हुआ। योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये कड़े संदेश के बाद दोनों ही जगह बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी व नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी को भी किसी भी धर्म के बारे में आपत्तिजनक बयान देने का अधिकार नहीं हैं। चाहे वह कोई भी हो।
इसके बाद पुलिस यति नरसिंहानंद को ले गई। डासना मंदिर के जुड़े लोगों का कहना है कि वर्तमान में यति नरसिंहानंद कहां है किसी को नहीं पता है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी से इनकार कर रही है लेकिन यह भी नहीं बता रही कि महामंडलेश्वर कहां और किस हाल में हैं।
विस्तार से देखिये 👇
डासना देवी मंदिर की ट्रस्ट डॉ. उदिता त्यागी का कहना है कि रविवार को रही रही महापंचायत के दो अहम बिंदू हैं। पहला मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और दूसरा महामंडलेश्वर कहां हैं। उदिता त्यागी का कहना है कि 4 अक्टूबर की रात से हमें महाराज के बारे में कोई खबर नहीं है। पुलिस ने साफ तौर पर कह दिया है कि महाराज हिरासत में नहीं हैं। हमारा भी उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसलिए हम आशंकित हैं कि यति नरसिंहानंद कहां हैं और किस हालत में हैं।
दोपहर बाद करीब एक हजार लोगों की भीड़ ने डासना मंदिर की तरफ बढ़ने की कोशिश की। यहां नारेबाजी करते हुए भीड़ ने बेरिकेडिंग पार करने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि करीब पचास लोगों को हिरासत में लिया गया है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/