सजदे में झुके नमाजियों को पुलिस ने मारी लात, हंगामा, विपक्ष हुआ हमलावर
सड़क पर नमाज पढ़ते वक्त दिल्ली के इंद्रलोक में एक पुलिस कर्मी ने लात मारते हुए नमाजियों को हटा दिया। सजदे के दौरान लात मारने का बाकी लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। इंद्रलोक की इस घटना के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा हमला बोल दिया है। सोशल मीडिया पर लात मारने का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है। डीसीपी नार्थ ने संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। संबधित पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर कर दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। प्रतापगढ़ी ने लिखा है कि नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता है। ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करें।
दिल्ली में जुम्मे की नमाज अदा कर रहे लोगों को एक पुलिस वाले ने मारी लात,Video Viral
@dlehipolice @ArvindKejriwal @delhisarkar1 pic.twitter.com/zhhn9eCAi9— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) March 8, 2024
इस मामले को कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटिल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने भी उठाया है। सुप्रिया ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। सुप्रिया ने लिखा, ”अमित शाह की दिल्ली पुलिस का मोटो है. शांति सेवा न्याय. पूरी शिद्दत से काम पर हैं.”
अमित शाह की दिल्ली पुलिस का motto है
शांति सेवा न्याय
पूरी शिद्दत से काम पर हैं pic.twitter.com/GqeYTVYa9N
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 8, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो के खंभे के पास सड़क किनारे पर कुछ युवक नमाज पढ़ रहे हैं। पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान एक दरोगा सजदे में झुके लोगों को पीछे से लात मारते हुए हटने के लिये बोलता नजर आ रहा है।
#WATCH | DCP North Manoj Kumar Meena says, "Action has been taken against the police officials seen in the viral video. The police post in charge has been suspended. Disciplinary action is being taken. The situation has been normalized…Traffic has been opened…" https://t.co/SKU1IcOXF7 pic.twitter.com/isnXS0Whl9
— ANI (@ANI) March 8, 2024
हालांकि सड़क पर नमाज पढ़ने का क्या औचित्य है इस पर भी बराबर सवाल उठते रहे हैं। दिल्ली से सटे यूपी में सड़क पर नमाज पढ़ने पर सख्त रोक है। इसके लिये बकायदा पुलिस व प्रशासन को भी योगी सरकार के स्पष्ट आदेश हैं। योगी सरकार का मत है कि सड़क पर नमाज पढ़े जाने के दौरान राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सभी को धार्मिक आजादी है लेकिन किसी अन्य को परेशानी में डाल कर नहीं।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/