सजदे में झुके नमाजियों को पुलिस ने मारी लात, हंगामा, विपक्ष हुआ हमलावर
BREAKING दिल्ली-एनसीआर मुख्य ख़बर

सजदे में झुके नमाजियों को पुलिस ने मारी लात, हंगामा, विपक्ष हुआ हमलावर

1,366 Views

सड़क पर नमाज पढ़ते वक्त दिल्ली के इंद्रलोक में एक पुलिस कर्मी ने लात मारते हुए नमाजियों को हटा दिया। सजदे के दौरान लात मारने का बाकी लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा किया।  इंद्रलोक की इस घटना के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा हमला बोल दिया है। सोशल मीडिया पर लात मारने का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है। डीसीपी नार्थ ने संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। संबधित पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर कर दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। प्रतापगढ़ी ने लिखा है कि नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता है।  ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करें।

इस मामले को कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटिल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने भी उठाया है। सुप्रिया ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।  सुप्रिया ने लिखा, ”अमित शाह की दिल्ली पुलिस का मोटो है. शांति सेवा न्याय. पूरी शिद्दत से काम पर हैं.”

वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो के खंभे के पास सड़क किनारे पर कुछ युवक नमाज पढ़ रहे हैं। पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान एक दरोगा सजदे में झुके लोगों को पीछे से लात मारते हुए हटने के लिये बोलता नजर आ रहा है।

हालांकि सड़क पर नमाज पढ़ने का क्या औचित्य है इस पर भी बराबर सवाल उठते रहे हैं। दिल्ली से सटे यूपी में सड़क पर नमाज पढ़ने पर सख्त रोक है। इसके लिये बकायदा पुलिस व प्रशासन को भी योगी सरकार के स्पष्ट आदेश हैं। योगी सरकार का मत है कि सड़क पर नमाज पढ़े जाने के दौरान राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सभी को धार्मिक आजादी है लेकिन किसी अन्य को परेशानी में डाल कर नहीं।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *