डेढ़ सौ से ज्यादा जगह पर सुनी जाएगी पीएम मोदी के मन की बात: राजेंद्र अग्रवाल
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

डेढ़ सौ से ज्यादा जगह पर सुनी जाएगी पीएम मोदी के मन की बात: राजेंद्र अग्रवाल

85 Views
  • पीएम मोदी के कार्यक्रम के 100 एपीसोड पूरे होने की कगार पर
  • 30 अप्रैल को होगा मन की बात का 100वां एपीसोड प्रसारित
  • कई सामाजिक अभियानों को मिली इस कार्यक्रम से गति
  • सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताई मन की बात की खासियत
  • स्वच्छता अभियान मन की बात से मिली सफलता

प्रधान मंत्री मोदी के अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात का 100 वां एपीसोड 30 अप्रैल को प्रसारित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरूआत पीएम मोदी ने 3 अक्टूबर 2014 को देश की जनता से संवाद करने के लिये की थी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सासंद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया था व जनता के सवालों के जवाब भी दिये थे। इस कार्यक्रम के हर एक एपीसोड में श्रोताओं की संख्या बढ़ी है। इतना ही नहीं कई सामासजिक अभियानों को गति दी गई है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। स्वच्छता अभियान भी इसी कार्यक्रम के जरिये सफल हुआ।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का सौवां संस्करण शहर में डेढ़ सौ से ज्यादा जगह पर देखा और सूना जाएगा। जिसमें सांसद राजेंद्र अग्रवाल के अलावा विधायक अमित अग्रवाल, मेरठ प्रभारी पंकज सिंह, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के अलावा कई वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।उन्होंने कहा कि मेरठ के लिए यह गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 99वें संस्करण हुए, जबकि, इन संस्करणों में नौ बार मेरठ का जिक्र किया गया। बताया कि 99वें संस्करण तक मेरठ का नाम 9 बार आना अपने आप में बड़ी बात है। जिसमें फुटबॉल बनाने वाले गौतम पाल, पौधारोपण करने वाले ईहा दीक्षित, पहल एक प्रयास के लिए डॉ विश्वजीत बेंबी, वॉक रेसर प्रियंका गोस्वामी, कबाड़ से जुगाड और आधारशिला लैब मुख्य रूप से शामिल हैं।

सांसद ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा की मन की बात में कोई राजनीतिक विषय नहीं होता, बल्कि समाज से जुड़े मुद्दे श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित करते है,जो लगातार पीएम मोदी की लोकप्रियता को बढ़ावा दे रहे है।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को 23 करोड लोगों ने नियमित रूप से सुना और पीएम मोदी की बात सुनने के बाद जनता का भरोसा सरकार के किए गए कार्यों पर भी बढ़ा। बता दें कि, 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं, जिसको लेकर मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया की मन की बात के 100वें एपिसोड के पूरे होने पर मेरठ के हर एक वार्ड में कार्यक्रम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *