Pm मोदी ने मेरठ को दी सस्ती दरों पर हाई स्पीड इंटरनेट की सौगात
105 Views
- मेरठ में हुआ PM–WANI सेवाओं का शुभारंभ
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
- जिले में सस्ती दरों पर हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं का शुभारंभ
- छोटे व्यवसाय धारक को नहीं देनी होगी लाइसेंस शुल्क
मेरठ में पीएम wani यानी कि वाईफाई एक्सिस नेटवर्क इंटरफेस सेवाओं का शुभारंभ हो चुका है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 दिसंबर को इसकी मंजूरी दे दी है। पीएम wani फ्रेमवर्क यूपी सहित पूरे देश में सस्ती दरों पर हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं का विस्तार करने के लिए सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है। इसका यह फायदा है कि कोई भी छोटे व्यवसाय धारक जैसे कि छोटे दुकानदार या फिर किसी भी संस्था द्वारा बिना किसी पंजीकरण ओटी के लाइसेंस शुल्क के शुरू किया जा सकता है।