दुनिया की सबसे ऊंची डबल लेन टनल का अरुणाचल प्रदेश में पीएम ने किया उद्घाटन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के बैसाखी में डबल लेन टनल का उद्घाटन किया। यह डबल लेन टनल दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी है। पीएम मोदी ने 2019 में इसकी नींव रखी थी। इसके अलावा पीएम ने आज शनिवार को 55 हजार से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
बता दें कि यह सुरंग चीन बॉर्डर लगे तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। चीन की सीमा एलएसी के करीब होने के कारण तेरह हजार फीट की ऊंचाई पर बना यह टनल सेना के मूवमेंट को खराब मौसम में और आसान बनाएगा।
#WATCH | Itanagar, Arunachal Pradesh: Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of several development projects in the Northeast. pic.twitter.com/d9N75VQdD2
— ANI (@ANI) March 9, 2024
दरअसल, सेला पास के नजदीक बनी यह टनल 825 करोड़ रुपए की लागत से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने बनाई है। इससे चीन बॉर्डर तक की दूरी 10 किलोमीटर कम हो जाएगी। यह टनल असम के तेजपुर और अरुणाचल के तवांग को सीधे जोड़ेगी। दोनों जगह सेना के चार कोर मुख्यालय हैं, जिनकी दूरी भी एक घंटे कम हो जाएगी। सैन्य दृष्टि से भी इस टनल को बेहद उपयोगी माना जा रहा है।
#WATCH | Itanagar, Arunachal Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "…Today, I got the opportunity to be a part of all the Northeastern states in this festival of a developed Northeast." pic.twitter.com/jO3ut9P60I
— ANI (@ANI) March 9, 2024
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि खराब मौसम के दौरान बालीपारा-चारीद्वार-तवांग मार्ग साल में लंबे समय तक बंद रहता है। टनल के बनने के बाद मिलिट्री का मूवमेंट चीन की सीमा तक बेहतर हो गया है। सेना कम समय में हथियार और मशीनरी डिप्लॉय कर पाएगी। 1962 में चीनी सैनिक इस क्षेत्र में भारतीय सेना के साथ भिड़ गए थे और तवांग शहर पर कब्जा कर लिया था।
पीएम मोदी ने 2019 में इसकी आधारशिला रखी थी। तब इसकी लागत 697 करोड़ आंकी गई थी। अब इसकी लागत 825 करोड़ रुपए है। कोरोना की वजह से इसके बनने में देरी हुई। इस प्रोजेक्ट में दो टनल शामिल हैं। पहली 980 मीटर लंबी सिंगल-ट्यूब सुरंग है और दूसरी 1.5 किमी लंबी है जिसमें इमरजेंसी के लिए एक एस्केप ट्यूब बनाया गया है।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/