
साउथ कोरिया में विमान हादसा,62 लोगों की मौत
साउथ कोरिया में रविवार को बड़ा एयर हादसा हुआ है। जेजू एयर की फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे 62 लोगों की मौत हो गई है। बैंकॅाक से आ रही इस फ्लाइट में 181 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण प्लेन खुद को आगे बढ़ने से नहीं रोक पाया और सामने दीवार से जाकर टकरा गया। टकराते ही उसमें आग लग गई।
न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त प्लेन के लैंडिग गियर में खराबी आई थी। इसकी वजह से प्लेन के बिना लैंडिंग गियर के लैंड करना पड़ा। एजेंसी के मुताबिक विमान में 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री सवार थे। यह हादसा भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पर सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।
मुआन एयरपोर्ट के दमकल अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि प्लेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग को बुझाने में 43 मिनट का वक्त लगा। फिलहाल क्रैश साइट पर बचाव कार्य जारी है। ज्यादातर लोग प्लेन के पिछले हिस्से में थे, उन्हें वहां से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। प्लेन में सवार यात्रियों में 173 साउथ कोरियाई और 2 थाईलैंड के नागरिक थे।
आपको याद होगा कि 25 दिसंबर को अजरबैजान से रूस जा रहा एक प्लेन कजाकिस्तान के अक्ताउ एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया था। प्लेन में 5 क्रू मेंबर समेत 67 लोग सवार थे। इनमें से 38 लोगों की मौत हो गई थी। प्लेन अजरबैजान की राजधानी बाकू से ग्रोज्नी पहुंचा पहुंचना था। इस हादसे के लिये रूस ने माफी मांगी है हालांकि रूस ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/