पेपला कांड- लव..ब्रेकअप और फिर दोनों का अंत
-
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में हुई थी यह वारदात
-
देवेंद्र का शव व लहूलुहान साक्षी मिले थे कमरे में
-
ऑनर किलिंग की जताई गई है आशंका
-
साक्षी के किसी और के साथ फोटो देख लिये थे देवेंद्र ने
-
साक्षी की बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर पाया देवेंद्र
-
परिजनों का आरोप-घर से बुलाकर की गई हत्या
19 और 20 साल की उम्र में कमिटेड, कुछ समय बाद ही ब्रेक अप और अंत में जीवन लीला समाप्त। यही कुछ निकल कर सामने आ रहा है पेपला गांव के देवेंद्र व साक्षी हत्या और आत्महत्या प्रकरण में। शुरू में यह बात निकल कर सामने आयी थी कि दोनों को एक कक्ष में पाये जाने पर परिजनों द्वारा आनर किलिंग में हत्या कर दी गई थी लेकिन अब दृश्य बदल रहा है। पुलिस छानबीन में पता चला है कि इन दोनों के बीच तीसरा आ गया था, जिससे क्रोधित देवेंद्र ने साक्षी के घर जाकर पहले उसे गोली मारी और फिर खुद मौत को गले लगा लिया। हालांकि देवेंद्र के परिजन अभी भी यह आरोप लगा रहे हैं कि उनके बेटे देवेंद्र की घर से बुलाकर हत्या की गई है। पुलिस जांच जारी है।
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के पेपला गांव में रविवार को यह घटना हुई थी। जिस वक्त लोगों को इस घटना का पता चला तो पाया कि देवेंद्र की मौत हो चुकी है जबकि साक्षी की सांसे चल रही थी। उसे सुभारती मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उसकी भी मौत हो गयी। यह घटना साक्षी के घर में हुई थी। पुलिस छानबीन में यह भी सामने आया है कि इस घटना को अंजाम देने से पूर्व देवेंद्र ने शराब का सेवन किया और तैश में साक्षी के घर पहुंचकर उसकी बेवफाई पर नाराजगी जताई। बात बढ़ी और उसने पहले साक्षी को गोली मार दी और यह कहते हुए खुद का भेजा गोली मार कर उड़ा दिया कि अब तेरे बिना मैं भी नहीं जिंदा रह कर क्या करूंगा। 19 साल का देवेंद्र 12वीं के पेपर दे रहा था जबकि 20 साल की साक्षी सीए की तैयारी कर रही थी।
(विस्तार से देखिये)