विशेष समुदाय के लोग घर में घुस जायेंगे,यह नहीं चलेगा-दिनेश खटीक
- रसूलपुर में अनुसूचित जाति के युवक की घुड़चढ़ी में बवाल
- घुड़चढ़ी के दौरान डांस करती महिलाओं की वीडियो बनाने का आरोप
- बवाल के बाद लोगों ने छत से किया बारात पर पथराव
- राज्यमंत्री ने पीड़ितों से कहा-चिंता मत करो,
- एसओ से कहा-ये अपनी पर आ गये तो कुछ नहीं बचेगा
- योगी जी की सरकार है,ये नहीं चलेगा-दिनेश खटीक
- विशेष समुदाय के लोग घर में घुस जायेंगे,यह नहीं चलेगा-दिनेश खटीक
मेरठ के रसूलपुर में अनुसूचित जाति की घुड़चढ़ी के दौरान हुए पथराव व बवाल ने तूल पकड़ लिया है। आज राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने गांव में पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने फलावदा थानेदार राजेश कांबोज को मोबाइल मिलाकर यह कहते हुए आड़े हाथ लिया कि क्या आपके थाना क्षेत्र में दलितों को रहने का अधिकार नहीं हैं, घर में घुस कर बहन बेटियों पर हमला किया गया, आप समझ रहे हैं कि इनके हाथ बंधे हुए हैं, अगर ये अपनी पर आ गये तो समझ लो कुछ नहीं बचेगा। इसके बाद राज्यमंत्री ने एडीजी से भी फोन पर वार्ता की। एडीजी से उन्होंने दोषिय़ों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राज्यमंत्री का वहां यह भी कहना था कि यह योगी जी की सरकार है, विशेष समुदाय के लोग घर में घुस जायेंगे यह नहीं होगा।
दरअसल, गांव के सचिन की सोमवार को शादी थी। रविवार रात को रस्मों के दौरान सचिन के परिजनों ने घर में DJ बजाया हुआ था। इसका मोहल्ले के रहने वाले विशेष संप्रदाय के लोगों ने विरोध किया। आरोप यह भी है कि बारात के दौरान डांस कर रही महिलाओं व युवतियों की विशेष संप्रदाय के लोगों ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। इस पर वहां हंगामा खड़ा हो गया और देखते ही देखते पथराव भी।
आज दो दिन बाद राज्यमंत्री दिनेश खटीक वहां पहुंचे थे। पहले सुनिये राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने फोन पर फलावदा एसओ को आड़े हाथ लिया। इससे पूर्व राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने एडीजी से भी वार्ता कर दोषिय़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/
WhatsApp Channel Link https://whatsapp.com/channel/0029Va4xtuw3gvWVO2SXdD0v