
मेरठ बंद के दौरान लगाया फिलिस्तीनी झंडा,गिरफ्तार
- जाहिलपन से बाज नहीं आ रहे लोग
- बंद के दौरान लगाये फिलिस्तीन के झंडे
- तारापुरी में आजम उर्फ आमीर गिरफ्तार
- अगवानपुर में सड़क पर बना दिये गये झंडे
- खाते यहां का हैं, गाते दूसरे मुल्क की-सचिन सिरोही
- पुलिस ने सड़क धो कर मिटाये झंडे
कुछ भी हो जाये लेकिन कुछ लोग अपनी दूषित मानसिकता दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मेरठ के तारापुरी में एक मकान पर फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया। इसके अलावा परीक्षितगढ़ क्षेत्र में सड़क पर जगह जगह इजरायली झंडे बना दिये गये। इन झंडों का वीडियो वायरल होने व सीधे सीएम पोर्टल पर शिकायत किये जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और सड़क की धुलाई कर सारे झंडे साफ करा दिये गये। इसकी क्र्म में तारापुरी में झंडा उतारने के साथ ही आजम को गिरफ्तार कर लिया गया।
विस्तार से देखिये 👇
Follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/