RAU’s IAS कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार
BREAKING दिल्ली-एनसीआर मुख्य ख़बर

RAU’s IAS कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार

421 Views
  • शनिवार की शाम हुआ राउ आईएएस में भारी जलभराव
  • बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत
  • दो से तीन मिनट में भर गया कई फीट पानी 
  • 14 बच्चों को रस्सी के सहारे किसी तरह निकाला गया
  • छात्रों ने एमसीडी के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
  • नेताओं के सामने लगे गो बैक के नारे 

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर के राउ आईएएस कोचिंग सेंटर के मालिक व कोर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी बीते दिवस बारिश का पानी बेसमेंट में  भरने के से तीन छात्रों की मौत के मामले में की गई है। इस आपदा में एनडीआरएफ को लगाया गया था, जिसने 14 छात्रों को सुरक्षित निकल लिया था जबकि तीन स्टूडेंट के शव बरामद हुए थे। गंभीर बात यह भी रही कि बाहर निकलने का सिर्फ एक ही गेट था जबकि महज दो तीन मिनट में ही पूरे बेसमेंट में दस से बारह फीट पानी भर गया था।

इस हादसे के बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने बेसमेंट से पानी निकालना चाहा लेकिन सड़क पर काफी पानी जमा होने के कारण यह प्रयास सफल नहीं हो पाया। सड़क पर पानी कम होने के बाद ही  पंप लगाकर बेसमेंट से पानी निकालने का कार्य शुरू किया जा सका।  इस रेस्क्यू के दौरान पानी में बेंच तैर रही थी। इसे बच्चों को बाहर निकालने में दिक्कत हुई। ​​​​​​देर रात जब रेस्क्यू आखरी चरण में था, तब भी सात फीट तक पानी बेसमेंट में भरा था। 14 बच्चों को रस्सियों के सहारे सुरक्षित निकाला गया।

दरअसल,  2021 में एमसीडी की ओर से जो सार्टिफिकेट कोचिंग सेंटर को दिया गया था उसमें बेसमेंट में केवल स्टोरेज की अनुमति दी गई थी, वहां अन्य कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं चलाई जा सकती बावजूद इसके वहां अवैध रूप से लाइब्रेरी चलाई जा रही थी।

इस हादसे का सारा ठीकरा एमसीडी के सिर पर फोड़ा जा रहा है। आज सुबह छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए दावा किया कि एमसीडी इसे डिजास्टर बता रही है जबकि यह सीधे लापरवाही व  हत्या का मामला बनता है। आधे घंटे की बारिश में ही घुटने तक पानी भर जाता है। डिजास्टर उसे कहा जाता है, जो कभी-कभी होता है। सीवर आदि अवरूद्ध होने के कारण जरा सी बरसात में जलभराव हो जाता है।

पुलिस के मुताबिक घटना को लेकर क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया गया है। BNS की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत FIR दर्ज की गई है। कोचिंग मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। ​​​​​​फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ सबूत इकट्ठे किए हैं।

वहीं, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने और छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

दिल्ली मेयर शेली ओबेरॉय ने MCD कमिश्नर को निर्देश दिया है कि उन सभी कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं। यह नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के लिए MCD के जिम्मेदार अधिकारियों की तत्काल जांच होनी चाहिए।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *