एक पेड़ मां के नाम,जिले में लक्ष्य के सापेक्ष लगे पांच लाख पौधे-ऊर्जा मंत्री
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

एक पेड़ मां के नाम,जिले में लक्ष्य के सापेक्ष लगे पांच लाख पौधे-ऊर्जा मंत्री

317 Views
प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष मेरठ जिले में पांच लाख से अधिक पौधे रोपित किये गये हैं जो एक बेहद ही सराहनीय कदम है। आमजनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पौधारोपण के साथ उनका संरक्षण भी बेहद आवश्यक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में प्राप्त लक्ष्य को एक ही दिन में पूरा किया जा रहा है, यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
पौधारोपण करते ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर व एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
पौधारोपण करते ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर व एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
ऊर्जा मंत्री आज लोहिया पार्क में जिला वृक्षारोप समिति व प्रशासनिक अफसरों द्वारा आयोजित जनअभियान के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह अभियान एक पेड़ मां के नाम थीम पर आधारित है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मेरठ क्रांति धरा है, जिसने हमेशा अग्रणी रहते हुए अनेक उपलब्धियां अपने नाम की है। इसी के अनुरूप इस बार भी वृक्षारोपण जन अभियान को सफल बनाये जाने हेतु कार्यवाही की गई है।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल व सारथी अध्यक्ष कल्पना पांडेय पौधारोपण करते हुए। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
कैंट विधायक अमित अग्रवाल व सारथी अध्यक्ष कल्पना पांडेय पौधारोपण करते हुए। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने कहा कि औद्योगिकरण और वैश्विकरण के कारण एक तरफ जहां विकास को गति मिली वहींं जलवायु परिवर्तन की समस्या भारत सहित पूरे विश्व के समक्ष देखी जा सकती है। इसके लिए समय-समय पर सरकारों द्वारा लगातार प्रयास किये गये है। जलवायु का संतुलन बनाये रखने के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। उन्होने बच्चो को प्रेरित करते हुये कहा कि सभी अपने यहां पौधारोपण के साथ-साथ पौधो से होने वाले लाभ के संबंध में भी चर्चा करें तथा जलवायु परिवर्तन से वृक्षो से होने वाले लाभ से परिवार व आमजनमानस को बताये। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन एवं समस्त विभागो के प्रयासो से इस बार भी वृक्षारोपण जन अभियान में मेरठ अग्रणी रहेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए बच्चे। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए बच्चे। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम जन आंदोलन के रूप में मनाया गया। इसके अंतर्गत शासन द्वारा जनपद मेरठ को 2983284 पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसके सापेक्ष आज जनपद में 3483284 पौधे रोपित किये गये। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुये शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य से पांच लाख पौधारोपण अधिक किया गया है।
एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज को पौधा भेंट करते हुए डीएम दीपक मीणा। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज को पौधा भेंट करते हुए डीएम दीपक मीणा। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

जनपद के अंतर्गत मुख्य रूप से जामुन, शीशम, अमरूद, आंवला, बॉस, बहेडा, कंजी, नीम, अर्जुन, पापडी, कनक चम्पा, खैर, करौदा, ईमली, बरगद, गुलाबी तुन, मोहगानी, एप्पल बेर, जंगलजलेबी, सैलक्स, सेमल, पीपल, पाकड, पिलखन आदि वृक्षो का रोपण किया गया। वृक्षारोपण जन अभियान लक्ष्य को 26 विभाग, जनपद की स्वयंसेवी संस्थाओ, आमजन, स्कूल-कालेज आदि के माध्यम से पूर्ण किया गया।

वृक्षारोपण समारोह का शुभारंभ करते हुए जनप्रतिनिधि। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
वृक्षारोपण समारोह का शुभारंभ करते हुए जनप्रतिनिधि। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
इस अवसर पर महापौर हरिकांत आहलुवालिया, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल,  कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार, नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, सारथी वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष कल्पना पांडेय आदि ने पौधारोपण में भाग लिया।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *