परीक्षितगढ़ में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ में एक घायल
उत्तर प्रदेश मेरठ

परीक्षितगढ़ में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ में एक घायल

132 Views
  • एक और गौकश गैंग पुलिस की गिरफ्त में
  • मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस हुई चैकन्नी
  • थाना परीक्षितगड़ पुलिस की गौकशों से मुठभेड़
  • अगवानपुर के जंगलो में चल रही थी गौकशी की तैयारी
  • गौकशी से पहले मौके पर पहुंची पुलिस

मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस हुई चैकन्नी। दरअसल परीक्षितगढ़ पुलिस को गौकशी की सूचना मिली थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस अगवानपुर के जंगलो में पहुंची। जिठौली वाले रास्ते पर आम के बाग में रात के समय गौकशी को अंजाम दिया जाना था लेकिन उससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने जैसे ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होने पुलिस पर ही फायरिंग करनी शरू कर दी। जिसमें जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली चला दी। इसमें गौकश इमरान पु़त्र इस्लामुद्दीन के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद उपचार के लिये उसे अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा तीन आरोपी और गिरफ्तार किये गये हैं। जिनमें इरफान उर्फ खलीफा पुत्र वकील, साजिद कुरैशी पुत्र यूसुफ और सावेज पुत्र बाबू कुरैशी शामिल हैं। वहीं दो आरोपी वसीम पुत्र इरफान, अनीस पुत्र मुन्ना फरार हैं।अभियुक्तों ने पुलिस पुछताछ में बताया कि वह गांय का मीट मेरठ के ही रहने वाले परवेज़ को सप्लाई करते हैं।

एसपी देहात अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस ने काफी अरसे से इन अभियुक्तों को पकड़ने के लिये अभियान चला रखा था जिसमें आज परीक्षितगढ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पकड़े गये इन सभी आरोपियों का एक लंबा अपराधिक इतिहास है। पहले से ही इन सभी पर गौकशी के मुकदमे चल रहै थे।मौके पर पहुंची पुलिस को इनके पास से एक गांय, 315 बोर के दौ तमंचे, चाकु समेत गौकशी के उपकरण और जिस गाड़ी में गाये को लाया गया था वो गाड़ी बरामद की गई है।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *