कोलकाता कांड के विरोध में चिकित्सकों की एक दिवसीय भूख हड़ताल मंगलवार को
कोलकाता में महिला चिकित्सक संग हुई रेप व हत्या के मामले में नेशनल आईएमए ने एक दिवसीय देशव्यापी भूख हड़ताल का आह्वान किया है। इस पर कल यानी 15 अक्टूबर को आईएमए मेरठ व एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर नेटवर्क और मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क संयुक्त रूप मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा के समक्ष सुबह छह से शाम छह बजे तक एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहेंगे ।
आईएमए मेरठ के सचिव डा. सुमित उपाध्याय ने बताया कि कोलकाता में महिला चिकित्सक संग हुए बलात्कार व हत्या के विरोध में मेडिकल कालेज कोलकाता के चिकित्सकों का अनशन जारी है। उनके समर्थन में नेशनल आईएमए द्वारा जूनियर डॉक्टर नेटवर्क और मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान मंगलवार को भूख हड़ताल का फैसला लिया गया है।
डा. सुमित ने बताया कि यह भूख हड़ताल मेरठ मेडिकल कालेज स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा के समक्ष सुबह छह बजे से शुरू की जायेगी। यह भूख हड़ताल शाम छह बजे तक रहेगी। इससे पूर्व सुबह साढ़े नौ बजे मेडिकल कालेज के प्राचार्य को संबंधित ज्ञापन भी दिया जायेगा। भूख हड़ताल के दौरान मेडिकल छात्रों द्वारा पठन-पठान व चिकित्सालय में मरीजों की देखभाव व चिकित्सा में कोई बाधा नहीं आयेगी।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/