शराब पीने पर एक भाई ने की दूसरे भाई की हत्या , मामला गर्माया
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

शराब पीने पर एक भाई ने की दूसरे भाई की हत्या , मामला गर्माया

72 Views
  • एक भाई ने की दूसरे भाई की हत्या
  • दो भाईयों में छीना झपटी के दौरान लगी गोली
  • आरोपी को भाई की मौत का पछतावा
  • मकान को लेकर भी चल रहा था दोनो भाईयों में विवाद

मेरठ में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हर दिन भाई घर पर शराब पीकर हंगामा करता था। छोटे भाई ने कई बार समझाया। रविवार देर रात भी बड़ा भाई फुरकान शराब पीकर घर आया। वो गाली-गलौज कर सभी को परेशान कर रहा था । बताया जा रहा कि इस बीच छोटे भाई ने तमंचा निकाला और बड़े भाई को डराने के लिए गोली चला रहा था। मगर, बड़े भाई ने जैसे ही तमंचा छीनने का प्रयास किया तो गोली गर्दन के नीचे जा लगी। घटना लिसाड़ीगेट की है।

अधिकारियों ने बताया कि हत्या करने वाला भाई को अरेस्ट कर लिया गया है। तमंचा बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं इस वारदात के पीछे संपत्ति का विवाद भी निकल कर आ रहा है । बताया जा रहा है कि मकान को लेकर भी दोनों में विवाद चला आ रहा था ।

 

आरोपी ने बताया कि मुझे पछतावा है कि भाई की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *