KMC कैंसर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील गुप्ता को उत्तराखंड रत्न से किया गया सम्मानित
मेरठ के जाने माने केएमसी कैंसर संस्थान के चैयरमेन डा. सुनील गुप्ता एंव निर्देशिका डा. प्रतिभा अग्रवाल को अक्सर उनके जन जागरूकता कार्यक्रम एंव चैरिटेबल शुल्क के लिये सराहा जाता है। 4- 5 सालों से देश के अलग अलग हिस्सों में अपनी सेवा से कार्यरत डा. सुनील गुप्ता को रविवार उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया गया।
रविवार दोपहर उत्त्राखण्ड के विख्यात विश्व विद्यालय ‘Graphic era’ देहरादून के सभागार में ‘Pen India’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। AICOI द्वारा आयोजित इस समारोह में विभिन्न प्रदेशों में प्रश्स्त कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। इन हस्तियों में मेरठ के केएमसी कैंसर संस्थान के चैयरमैन डा. सुनील गुप्ता व निर्देशिका डा. प्रतिभा अग्रवाल का नाम भी शामिल है।
डा. सुनील गुप्ता एंव डा. प्रतिभा द्वारा चैरिटेबल शुल्क पर किये जा रहे कैंसर रेडियो थैरेपी, ब्रेकिथेरेपी एंव कीमोथेरेपी व पैट सी. टी. स्कैन द्वारा उपचार करने के लिये सम्मनित किया गया। वहीं ह्रदय रोग विशेषज्ञ एंव सर्जन डा. तनय गर्ग को आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजों की हार्ट सर्जरी, वैस्कुलर सर्जरी करने के लिये कार्यक्रम में मौजूद तमाम अतिथियों द्वारा सराहना की गई। संस्थान की इन्ही सब सेवाओं को देखते हुए डा. सुनील एंव डा. प्रतिभा को AICOI द्वारा उत्त्राखण्ड रत्न से सम्मानित किया गया।