चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह नारकोटिक्स कर्मी से पहले पूछताछ और फिर एकाएक ही करारा थप्पड़ झड़ते नजर आ रहे हैं। जिस वक्त यह थप्पड़ जड़ा गया, वहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे…लेकिन सरकार के आगे सभी नतमस्तक थे..यानी सीधा न्याय। ये वीडियो और मामला प्रतापगढ़ का है।
प्रतीत हो रहा है कि चितौड़गढ़ के भाजपा सांसद सीपी जोशी त्वरित न्याय के पक्षधर हैं। न कोई शिकायत, न सुनवाई, सीधे गाल पर थप्पड़। नामान्तरण के नाम पर यह दैनिक कर्मचारी पांच हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। @cpjoshiBJP pic.twitter.com/Emaeiuhxit
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) November 3, 2022
दरअसल, प्रतापगढ़ जिले में अफीम पट्टों के नामांतरण के नाम पर रिश्वत मांगने से जुड़ा यह मामला है। शिकायत मिल रही थी कि यहां के कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। इस शिकायत की जांच के लिये ही सांसद सीपी जोशी वहां पहुंचे थे। उन्होंने स्टाफ से इस बारे में पूछताछ की। इस बीच, जैसे ही एक कर्मचारी ने नामांतरण के नाम पर 5-5 हजार रूपये लेने की बात कही सांसद जोशी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो भी तुरंत ही वायरल भी हो गया। जिस कर्मचारी की थप्पड़ मारा गया वह ठेका कर्मी है।
थप्पड़ मारने के बाद भाजपा सांसद सीपी जोशी जहां गुस्से में नजर आ रहे थे वहीं ठेका कर्मी असहाय लग रहा था। सांसद की इस हरकत पर वहां मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों में भी सन्नाटा पसरा हुआ था।