- नगर निगम बवाल के बाद कलेक्ट्रेट दलितों का हुआ था प्रदर्शन
- धरने के दौरान मुकेश सिद्धार्थ ने माइक से दी थी धमकी
- सोमेंद्र तोमर व उनके घर में आगजनी की घोषणा की थी मुकेश ने
- डीएम व एसएसपी को भी जमकर कोसा था सिद्धार्थ ने
- गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत, फिर हुई निरस्त
- जिला प्रशासन ने अब तीन माह के लिये लगाई रासुका
ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने की धमकी देने वाले मुकेश सिद्धार्थ पर जिला प्रशासन ने रासुका लगा दी है। रासुका लगने के बाद अब तीन माह तक मुकेश को जमानत नहीं मिल सकेगी। मुकेश सिद्धार्थ के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने भी उनके किनारा कर लिया था।
दरअसल, जिला कलेक्ट्रेट में दलितों के धरना प्रदर्शन के दौरान मुकेश सिद्धार्थ ने न सिर्फ डीएम व एसएसपी को अपशब्द कहे बल्कि ऊर्जा मंत्री मुकेश सिद्धार्थ को जिंदा जलाने व उनके घर में आगजनी की सार्वजनिक घोषणा की थी। हालांकि धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा नेता योगेश वर्मा व सट कर खड़े विनोद हरित ने ऐसे हाव भाव दिखाये थे कि वह मुकेश सिद्धार्थ की घोषणा से सहमत नहीं हैं। बावजूद इसके मुकेश लगातार बयानबाजी करते रहे थे। इसके बाद मुकेश को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया था।
एसीजेएम कोर्ट से सुनवाई के बाद रिमांड बनाकर मुकेश को जेल भेज दिया गया था। अपर जिला जज कोर्ट ने मुकेश को जमानत दे दी थी, रिहाई का परवाना जेल पुहंचता इससे पहले ही डीजीसी क्रिमिनल सर्वेश शर्मा ने सभी तथ्यों से अपर जिला जल को अवगत कराया जिस पर मुकेश की जमानत निरस्त कर दी गई थी। गंभीर तथ्य यह भी है कि दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद मेडिकल कराये जाने की प्रक्रिया के दौरान भी मुकेश सिद्धार्थ ने अपनी धमकी पर कायम रहने की बात मीडिया से कही थी।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/