अयोध्या में अब डेकोरेटिव लाइटों की गुणवत्ता पर उठे सवाल
अयोध्या धाम की सड़कों व अन्य निर्माण कार्यों पर गंभीर सवाल खड़े होने के बाद अब 74 करोड़ रुपेय की डेकोरेटिव लाइट की योजना पर ही न सिर्फ समाजवादी पार्टी बल्कि भाजपा पार्षदों ने भी सवाल खड़े कर दिये हैं। नगर आयुक्त को दिये गये ज्ञापन में इन सभासदों ने इनकी क्वालिटी खराब होने व काम समय पर पूरा न करने जैसे गंभीर आरोप चस्पा किये हैं। सभासदों ने ज्ञापन में इसकी जांच कराने की मांग करते हुए एक सप्ताह में कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
पार्षदों का आरेप है कि डेकोरेटिव लाइट जो कि पूरी तरह गुणवत्ता विहीन है और यह काम अपूर्ण कार्य होने के कारण जन समस्याओं को बढ़ावा दे रहा है। पार्षद गणों ने नगर आयुक्त संतोष शर्मा से मिलकर समस्या का समाधान कराने की मांग की। नगर आयुक्त को ज्ञापन देने वाले पार्षद और उनके प्रतिनिधियों में भाजपा के जन प्रतिनिधि भी शामिल रहे। इनमें अनुज दास,विनय जायसवाल ,रिशु पाण्डेय जी,अंकित त्रिपाठी,अनिकेत यादव,अर्चना श्रीवास्तव,कृष्ण गोपाल , महेन्द्र शुक्ला पार्षद प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
लक्ष्मणघाट की पार्षद प्रिया शुक्ला के प्रतिनिधि महेंद्र शुक्ला के मुताबिक यह काम आरंभ होने की तिथि 20 अक्टूबर 2023 और कार्य पूर्ण करने की तिथि 31 दिसम्बर 2023 थी। इसके बावजूद अभी तक कार्य पूर्ण नही हुआ है। सड़क पर ऊपर ही अंडर ग्राउंड डाली जाने वाली केबिल डाल दिये गए हैं। इतना ही नहीं पहले से बनी सड़क को तोड़ डाला गया है और अनेक स्थानों पर आज तक उसकी मरम्मत नहीं की गई है। जबकि टूटी सड़क की रिपेयरिंग इन्हीं की फर्म को करनी थी।क़ई जगह पोल टूट कर गिर गए हैं और क़ई जगह पोल पर लाइट ही नही लगी है।आधा लाइट जलती है आधा जलती ही नहीं।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/
WhatsApp Channel Link https://whatsapp.com/channel/0029Va4xtuw3gvWVO2SXdD0v