कुख्यात सुशील फौजी ने किया सरेंडर
- मेरठ के कुख्यात सुशील फौजी ने किया सरेंडर
- पच्चीस हजार रुपये का इनाम है फौजी पर
- योगेश भदौड़ा व फौजी में चल रही है गैंगवार
- इरफान ने लगातार जान से मारने देने का लगाया आरोप
- आर्मी के हेड क्वार्टर पुणे में रही है सुशील की पोस्टिंग
- रोहटा थाने का हिस्ट्रीशीटर है कुख्यात
मेरठ के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सुशील फौजी ने बुधवार को मेरठ कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मेरठ पुलिस ने उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मेरठ में योगेश भदौड़ा और सुशील फौजी गैंग में काफी समय से गैंगवार चल रही है। योगेश भदौड़ा जेल में है जबकि सुशील फौजी फरार चल रहा था। अब उसने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। सुशील मेरठ के रोहटा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।पूर्व में उसकी पोस्टिंग आर्मी के हेड क्वार्टर पुणे में रही थी। इरफान ने सुशील फौजी पर लगातार धमकी देने का आरोप लगाया था।
इस बारे में इरफान ने यह जानकारी फर्स्ट बाइट टीवी को दी