शराब नीति घोटाले में केजरीवाल को राहत नहीं, चार दिन की हिरासत और बढ़ी
शराब नीति के कथित घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किये गये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की ईडी कस्टडी चार दिन और बढ़ा दी है। अब वह एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। विशेष बात यह रही कि अपने केस की वकालत खुद अरविंद केजरीवाल ने की। उन्होंने साफ कहा कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
देशभक्त CM @ArvindKejriwal का तानाशाह को करारा जवाब🔥
“यह राजनीतिक षड्यंत्र है, जनता इसका जवाब देगी” pic.twitter.com/uyrtrlfSMv
— AAP (@AamAadmiParty) March 28, 2024
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल देश के पहले ऐसे शख्स हैं जो गिरफ्तारी के बाद भी दिल्ली के सीएम बने हुए हैं। आम आदमी पार्टी जहां पहले ही दिन ने यह दोहरा रही है कि केजरीवाल जेल से ही दिल्ली की सरकार चलायेंगे तो दिल्ली के एलजी ने साफ कहा है कि वह दिल्ली की जनता को बताना चाहेंगे कि दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी। यानी अरविंद की गिरफ्तारी के बाद भी उनकी एलजी व भाजपा की मोदी सरकार से अदावत जारी रहने वाली है।
Kejriwal exposed ED and BJP !
Hats off
— Arun Arora (@Arun2981) March 28, 2024
गुरूवार को कोर्ट में 39 मिनट सुनवाई चली। ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की सात दिन की हिरासत और मांगी थी। दलीलें सुनने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला रिजर्व कर लिया था। कोर्ट में सुनवाई दोपहर 1.59 बजे शुरू होकर दोपहर 2.39 बजे खत्म हुई।
आज अरविंद केजरीवाल जी ने देश के सामने अपना बयान रखकर साबित कर दिया:
ED का मतलब है Extortion Directortate
असली शराब घोटाला शुरू होता है, ED कि जाँच के बाद जब शराब कारोबारियों से पैसे वसूले गये
–@AtishiAAP pic.twitter.com/JrDwFOaxvC
— AAP (@AamAadmiParty) March 28, 2024
सीएम केजरीवाल ने इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि इस केस में मेरा नाम सिर्फ चार जगह आया है। चार स्टेटमेंट दिए गए और उनमें से कोर्ट के सामने वो बयान लाया गया, जिसमें मुझे फंसाया गया। क्या ये चार स्टेटमेंट एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए काफी हैं ?
Section 50 में Magunta Srinivas Reddy के तीन statement हैं, तीनों बराबर हैं, तीनों को तवज्जो क्यों नहीं दी गई? क्या जांच की गई कि कौनसी सही कौनसी गलत है?
25,000 Pages जो ED ने File किए, उसमें केवल उन्हीं Pages को लगाया गया जिनमें मेरे खिलाफ़ Statements हैं, बाकी दोनों क्यों हटाई… pic.twitter.com/4POrdRKP4R
— AAP (@AamAadmiParty) March 28, 2024
जवाब में ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं हैं। वहीं, कोर्ट में पेशी के लिए जाते वक्त उनसे पूछा गया कि एलजी ने कहा था कि सरकार जेल से नहीं चलेगी। इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि ये पॉलिटिकल षड्यंत्र है, जनता इसका जवाब देगी।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/