नया नवेला दरोगा डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एफआर लगाने की एवज में मांगी मोटी रकम
BREAKING crime उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

नया नवेला दरोगा डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एफआर लगाने की एवज में मांगी मोटी रकम

Spread the love
5,367 Views

2023 के नये नवेले बैच का दरोगा है सनी सिंह। मेरठ के रोहटा थाने में तैनात। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए नौकरी के लेकिन आते ही लोगों की  जेब पर रौब गालिब करना शुरू कर दिया। गांव बामडोली निवासी ओमकार सैनी सेना में कार्यरत हैं और इन दिनों पश्चिम बंगाल में तैनात है। इनकी पुत्र वधु द्वारा दर्ज करायी गई दहेज उत्पीड़न की शिकायत में एफ आर लगाने की एवज में ही दरोगा सनी सिंह ने तीन लाख रुपये की मांग की थी। यह मांग इसलिये थी कि उनके द्वारा दिये गये सबूत को वह अपनी जांच में शामिल कर मामले को रफा दफा यानी एफ आर लगा देगा। सौदा डेढ़ लाख में तय हुआ और फिर निर्धारित समय व जगह पर सनी सिंह एंटी करप्शन टीम द्वारा डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो गया। मामला चूंकि विभाग का है लिहाजा पुलिस ने सनी सिंह को इज्जत का ख्याल रखते हुए कंकरखेड़ा के बंद कमरे में रखा। मीडिया की भीड़ हो गयी थी लेकिन सनी सिंह को दूर ही रखा गया।

दरअसल,शिकायतकर्ता के पुत्र आदित्य कुमार का   18 फरवरी 24 को ग्राम डालमपुर निवासी वंशिका से विवाह हुआ था। आदित्य नैनीताल बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत है। दो माह बाद वंशिका अपने मायके चली गयी। आदित्य की माता पूनम तोमर ने कंकरखेड़ा में इस आशय के शिकायती पत्र एसएसपी व थाने पर दिये  कि उनकी पुत्रवधु सारे जेवर लेकर अपने मायके चली गई है लेकिन उसने वापस आने से इनकार कर दिया। 14 मई 2025 को वंशिका ने इन सभी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस केस की विवेचना दरोगा सनी सिंह के पास थी।

मीडिया को जारी प्रेस नोट के मुताबिक दरोगा सनी सिंह ने इन लोगों से जांच के नाम पर संपर्क किया और सारे सबूत देखे। सबूत देखने के बाद सनी सिंह ने कहा कि यदि वह तीन लाख रूपये उन्हें दे दे तो वह इन सबूतों के आधार पर वंशिका द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में एफआर लगा देगा। बाद में यह रकम ड़ेढ़ लाख रुपये तय हो गयी। वह पैसा नहीं देना चाहते थे लिहाजा उन्होंने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। नतीजा यह हुआ कि दरोगा सनी सिंह डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

सनी सिंह ने वहां से भागने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो पाया। एंटी करप्शन टीम सनी को कंकरखेड़ा थाने ले आई। सूचना पाकर मीडिया भी वहां पहुंच गयी थी लेकिन किसी को भी सनी सिंह के बंद कमरे तक नहीं जाने दिया गया।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/