निसंतान दंपत्तियों के लिये प्रेम हास्पिटल लाया तमाम नई तकनीक व सुविधा
उत्तर प्रदेश मेरठ

निसंतान दंपत्तियों के लिये प्रेम हास्पिटल लाया तमाम नई तकनीक व सुविधा

188 Views
  •  ‘‘अब कोई भी गोद नही रहेगी सुनी’’ 
  • शॉप्रिक्स मॉल के पास प्रेम हॉस्पिटल का शुभारंभ
  • अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है प्रेम हॉस्पिटल
  • सांसद महेश शर्मा व उर्जा मंत्री सोमेंद्र ने किया शुभारंभ
  •  डॅा.अनुज शर्मा ने कहा पूरा परिवार उच्च चिकित्सा में समर्पित

‘‘अब कोई भी गोद नही रहेगी सुनी’’ इस उद्देश्य को लेकर प्रेम हास्पिटल का शुभारंभ हो गया है। शॉप्रिक्स मॉल के पास इस अत्याधुनिक हास्पिटल का भाजपा सांसद महेश शर्मा व उर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रेम हॉस्पिटल मॉडूलर टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के निर्देशक डॉ. आरती शर्मा ने कहा कि हॉस्पिटल  का मिशन ‘‘अब कोई भी गोद नही रहेगी सुनी’’ है। अब संतानों से वंचित दम्पती के जीवन में आई.वी.एफ. द्वारा इलाज देकर खुशियां लाई जायेंगी। इसके लिए उनकी पूरी टीम अब और उच्च चिकित्सा देने के लिए समर्पित है। नये परिसर में एन.आई.सी.यू.,  बाल चिकित्सा, पैथोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, रेडियोलोजी, यूरोलॉजी, लैप्रोस्कोपी, कैंसर सर्जरी आदि चिकित्सा सुविधाएं प्रमुख डॉक्टरों द्वारा दी जायेगी।

 

मुख्य अथिति महेश शर्मा ने कहा कि प्रेम हॉस्पिटल का मुख्य उदेद्श्य हर तबके को उचित चिकित्सा लाभ प्रदान करना है। मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रेम हॉस्पिटल अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा हैं, जो मरीजो को एक ही छत के नीचे हर सुविधा उपलब्ध करायेगा। मेरठ चिकित्सा का हब हैं और यहाँ देश भर से लोग चिकित्सा लाभ लेने आते हैं ऐसे में प्रेम हॉस्पिटल अब आने वाले पीड़ितों के लिये उचित स्थान हैं।

प्रेम हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ. अनुज शर्मा ने बताया कि प्रेम हॉस्पिटल की शुरूआत करीब दो दशक पहले एल ब्लॉक शास्त्रीनगर, मेरठ से हुई थी। यहां बड़ी संख्या में आईवीएफ की मदद से सैकड़ों परिवारों के आंगन में किलकारी गुंजी हैं। अब मरीजों को और बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिये आधुनिक तकनीकी व सुविधाओं के साथ नये परिसर का शुभारम्भ किया जा रहा हैं।

कार्यक्रम में मेरठ मंडल के अपर कमीश्नर अमित कुमार सिंह और एनसीआरआईएमएस के चेयरमेन डॉ. ओ.पी. अग्रवाल, निवर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

प्रेम हॉस्पिटल मॉडूलर टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की निर्देशक डॉ. आरती शर्मा का कहना है कि इस नये अत्याधुनिक चिकित्सा से लैस हास्पिटल के बाद अब आईवीएफ एवं अन्य इलाज के लिए मरीजों को मेरठ से बाहर का रूख नही करना पड़ेगा । हमारी टीम में आनुवांशिकीविदों के साथ प्रमुख प्रजनन, प्रजनन परामर्श और नर्स शामिल है। कॉउंसलिंग के लिए भी अलग विभाग मौजूद रहेगा। हॉस्पिटल की ओर से प्रतिदिन सायं 3 से 6 बजे तक निःशुल्क निःसंतानता परामर्श उपलब्ध रहेगा।
प्रेम हॉस्पिटल की शुरुआत के साथ ही रविवार को प्रेम आईवीएफ़ सेंटर की वर्षगाठ पर सेंटर की मदद से जन्मे बच्चों के विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस दिन बच्चो और उनके माता-पिता के लिए लंच की साथ मस्ती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुँचे पूर्व सांसद  राजेंद्र अग्रवाल ने बच्चों को उपहार गिफ्ट किये।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *