NCR जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कल्पना पांडेय को किया उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित
एनसीआर जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 14वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिये सारथी सोशल वेलफेयर की अध्यक्ष कल्पना पांडेय समेत कई हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह का आयोजन मोदीपुरम स्थित लाल किला रिसार्ट में किया गया था। समारोह को संबोधित करते हुए सरधना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा में मीडिया का बड़ा हाथ है। मीडिया समय समय पर समाज में व्याप्त बुराइयों व समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित करता है तभी उन्हें दूर किया जाता है। समाज को आइना दिखाने का कार्य मीडिया करता है।
इस मौके पर सारथी सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष कल्पना पांडे को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिये पूर्व सरधना विधायक संगीत सोम व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महामंत्री रोहित पंवार, कैंट अध्यक्ष ॠषभ सिंह, उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन आदि भी मौजूद रहे।
1 Comment
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?