नाक में डाली जाने वाली वैक्सीन को मिली मंज़ूरी, देशभर में कोरोना से निपटने की तैयारी शुरू
BREAKING देश-विदेश

नाक में डाली जाने वाली वैक्सीन को मिली मंज़ूरी, देशभर में कोरोना से निपटने की तैयारी शुरू

57 Views

दुनिया के कई क्षेत्रों में कोविड ने फिर से दस्तक दे दी है। जिससे बचने के लिए टू-ड्रॉप नेज़ल वैक्सीन को भारत सरकार ने मंज़ूरी दी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड और कोवाक्सिन की डोज ली है, वे हेटेरोलॉगस बूस्टर के रूप में इसे ले सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज अनाउंस कर दिया है कि मंगलवार से देश भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। और बताया कि”महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। क्रिसमस और नए साल के समय पर  जागरूकता पैदा करना जरूरी है। और सरकार ने भी कोविड के लिए टू-ड्रॉप नेज़ल वैक्सीन को मंज़ूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जो लोग कोविशील्ड और कोवाक्सिन ले चुके हैं। वे हेटेरोलॉगस बूस्टर के रूप में इसे ले सकते हैं।टू-ड्रॉप नेज़ल वैक्सीन को आज से ही टीकाकरण अभियान में शामिल कर लिया गया है और यह Cowin एप्लिकेशन पर दिखाई देगी।

फिलहाल ये सिर्फ निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कोरोना से बचने के लिए हमे जागरूक होने की जरूरत है न कि घबराने की। पिछले 8 महीनों से भारत में कोविड मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आंकड़ों में पॉजिटिविटी सिर्फ 0.14% थी। और 4 केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में कोई सक्रिय मामले नहीं हैं। मास्क फिलहाल एडवाइजरी के तौर पर ही रहेगा। इसी के साथ शनिवार से सभी एयरपोर्ट्स पर रैंडम सैंपलिंग शुरू हो जाएगी। रैंडम सैंपलिंग के लिए यात्री से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा स्वास्थ्य मंत्रालय इसका खर्च खुद उठाएगा। सूत्रों के अनुसार एयरलाइन रैंडम ढंग से 2% यात्रियों की पहचान करेगी।

मंत्रालय ने आज बताया कि “एक प्रवृत्ति रही है कि COVID चीन, कोरिया, ब्राजील से फैलना शुरू होता है और फिर दक्षिण एशिया में आता है। यह 20-35 दिनों में भारत पहुंच गया है। इसके लिए हमें सतर्क रहना होगा।” शोधकर्ताओं का हवाला देते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का ये प्रकोप कमजोर टीकों, कम टीकाकरण, प्राकृतिक प्रतिरक्षा की कमी और प्रतिबंधों को अचानक खत्म करने से बढ़ा है। बताते चलें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया दुनिया में बढ़ते कोविड मामलों को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ आज दोपहर 3 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *