नंगलामल की डकैती का खुलासा, तीन डकैत गिरफ्तार
मेरठ आस-पास

नंगलामल की डकैती का खुलासा, तीन डकैत गिरफ्तार

Spread the love
137 Views
  • नंगलामल की डकैती का खुलासा, तीन डकैत गिरफ्तार
  • 29/30 अगस्त की रात बाबू के घर पड़ी थी यह डकैती
  • बदमाश 35 तोले सोना व तीन लाख लूट कर ले गये थे
  • अधिकांश डकैत ग्राम हैदरनगर हापुड़ के निवासी
  • सात बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से बाहर

मेरठ के नंगलामल गांव में करीब सत्रह दिन पहले पड़ी डकैती का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। करीब दस बारह बदमाशों ने मेरठ मुंडाली थाना क्षेत्र के नंगलामल में 29 अगस्त की रात डकैती डाली थी।  बाबू के घर से ये बदमाश करीब 35 तोले सोना, तीन लाख रुपये नकद लूट कर ले गये थे। आज जिन बदमाशों को पुलिस ने मीडिया के समक्ष पेश किया उनमें पुष्पेंद्र पुत्र सुभाष, पीतम पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम हैदरनगर हापुड़ व नरेंद्र पुत्र रामफल निवासी निडोरी थाना मसूरी गाजियाबाद शामिल हैं। जबकि अन्नू अजीत, वीरेंद्र, दिनेश, मोंटू सभी ग्राम हैदरनगर के साथ रेशू ग्राम ढबारसी व प्रवीण ग्राम गजरिया फरार बताये गये हैं
https://youtu.be/tLal23Ah_P8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *