मेरठ में नमाजियों ने पोस्टर लहराये, सहारनपुर में फिलिस्तीन का झंडा
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

मेरठ में नमाजियों ने पोस्टर लहराये, सहारनपुर में फिलिस्तीन का झंडा

Spread the love
2,022 Views
  • मेरठ में ईद पर उत्सव का माहौल
  • गले मिलकर दी गई मुबारकवाद
  • इस बार सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने दी गई
  • चेतावनी का दिखा साफ असर,मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज
  • सड़क बाधित करने पर कड़ी कार्रवाई की दी गई थी चेतावनी
  • हिंदुओं के त्यौहारों पर ऐसे प्रतिबंध क्यों नहीं-मुस्लिम
  • हिंदुओं की कावंड़ यात्रा पर रोक क्यों नहीं-मुस्लिम

यूपी में सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक को लेकर कई जगह नमाजियों की पुलिस से झड़प हुई। मेरठ में नमाजियों ने पोस्टर लगाते हुए सवाल खड़े किये कि हिंदुओं के सभी त्यौहार सड़क पर हो सकते हैं तो फिर ईद की नमाज सड़क पर क्यों नहीं। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। वहीं सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। इस तनातनी पर अखि‍लेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है।

लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह पहुंचे सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव ने कहा कि कभी इतनी बैरिकेडिंग नहीं देखी। पुलिस ने मुझे यहां आने से रोका। बड़ी मुश्किल से मैं आ सका। किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। यह तानाशाही है कि दूसरे धर्म के लोगों के त्यौहार में शामिल न हो सका।

अखि‍लेश ने कहा, ”आज सबसे बड़ा खतरा देश के संविधान को है। हमारा देश बहुत बड़ा देश है। सदियों से हम लोग मिलकर रहते आ रहे हैं। बीजेपी के लोग सांड और गाय की गिनती नहीं बता पा रहे। बीजेपी लोगों को मुद्दो से भटकाने का कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार, घोटाला है इस सरकार में।”सपा प्रमुख ने आगे कहा, ”एक आईएएस अधिकारी इनका फरार है, मैं तो कहूंगा वह अधिकारी सीएम आवास में छुपा है।” उन्‍होंने कहा, ममता बनर्जी सही कह रही हैं बिहार और बंगाल में बीजेपी झूठा प्रचार कर रही है। मैं चाहता हूं सीएम बिहार चले जाएं।

मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने जा रहे नमाजियों को रोकने पर हंगामा हो गया। ईदगाह स्थल पर जगह नहीं होने पर पुलिस ने कुछ नमाजियों को रोका तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। बचे हुए नमाजियों की दोबारा से नमाज अदा करवाई गई।

इससे पूर्व पुलिस के भारी व पुख्ता इंतजाम के बीच आज मेरठ में ईद की नमाज अदा की गई। ईद को लेकर चारों तरफ उत्साह का माहौल है। गले मिलकर लोगों की ईद की मुबारकवाद दी जा रही है। नमाजियों व अन्य को कोई दिक्कत न हो इसके लिये शहर में हल्के व भारी वाहनों के लिये सुबह पांच बजे से रूट डार्यवर्जन किया गया है। मेरठ में पूर्व से ही दी गई हिदायत का असर यह हुआ कि नमाज सड़क पर अदा नहीं की गई। एडमिनस्ट्रेशन ने सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही पासपोर्ट निरस्तीकरण की भी चेतावनी दी थी। जिले में 164 ईदगाह व 515 मस्जिद हैं। पिछले साल सड़क बाधित कर नमाज पढ़ने पर मुकदमे दर्ज किये गये थे।

इतना सब कुछ शांति से हुआ लेकिन बाद में मुस्लिमों ने पोस्टर  लहराते हुए इस आशय का विरोध किया कि हिंदू तमाम त्यौहार सड़क पर मनाते हैं, कावंड़ यात्रा निकालते हैं, उन पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जाता।