मेरी दुल्हन स्पेशल है, हेलीकाप्टर में विदाई तो बनती है
-
हेलीकॉप्टर में हुई दुल्हन की विदाई
-
शादी के बाद मेरठ से बुलंदशहर के लिए रवाना
-
रुड़की की रहने वाली दुल्हन इशांकी खुद भी पायलट
-
मेरठ के पुलिस लाइन से उड़ा हेलीकॉप्टर
शादी एक बार होती है लिहाजा इसका हर एक पल भी यादगार होना चाहिये। फिर यदि दुल्हन खुद ही कमर्शियल पायलट हो तो उसकी विदाई हेलीकाप्टर से होना तो बनती है। रूड़की की रहने वाली इशांकी की जब विदाई की तैयारी चल रही थी तो उसे यह कहते हुए रोक दिया कि अभी थोड़ा वक्त है,,एकाएक विश्वास नहीं हुआ कि आखिर क्या होने जा रहे है। फिर जब विदाई के लिये घर से निकली तो सामना हेलीकाप्टर तैयार खड़ा देख कर खुशी से उछल ही गई। नये नवेले पायलट दूल्हे व परिजनों ने अपनी पायलट दुल्हन की विदाई के लिये मेरठ पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर लाकर खड़ा कर दिया था। यहां से हेलीकाप्टर दूल्हा दुल्हन व परिजनों को लेकर सीधे बुलंदशहर रवाना हो गया।
(विस्तार से देखिये👇)