संजीव व सोम की मूंछों की लड़ाई ने बढ़ाई भाजपा की परेशानी
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मुजफ्फरनगर

संजीव व सोम की मूंछों की लड़ाई ने बढ़ाई भाजपा की परेशानी

150 Views
  • टिकट न मिलने से नाराज हो रहे हैं अपने
  • ठाकुर और त्यागी के बाद ब्राह्मणों में भी विरोध के स्वर
  • चौबीसी ठाकुर की 16 को हो रही है बड़ी पंचायत
  • विरोध देखते हुए ही योगी रार्धना आये लेकिन सभा बेअसर रही
  • संजीव बालियान के विरोध में हुई खूब नारेबाजी
  • संगीत सोम के बयानों ने किया आग में घी का काम

चार सौ पार का नारा लेकर लोकसभा चुनाव मैदान में उतरी भाजपा के सामने अपनों ने ही बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। सामने कुछ और पीठ पीछे कुछ और के हालात ने भाजपा को बुरी तरह से झकझोर दिया है। भाजपा गठबंधन की जीत का एक बड़ा आधार वह यूपी हैं जहां की कई सीटों पर बगावत के सुर ज्वालामुखी बन चुके हैं। चौबीसी ठाकुर के बाद त्यागी अपनी उपेक्षा की बात करते हुए भाजपा के बहिष्कार को हवा दे रहे हैं तो कही न कहीं ब्राह्मण वर्ग भी भाजपा से नाराज है। यह नाराजगी टिकट न मिलने को लेकर है। मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान की खुली खिलाफत का रंग पथराव की घटना के बाद सामने आ गया। संगीत सोम व संजीव बालियान में चल रही एक दूसरे को नीचा दिखाने वाली मूंछो की लड़ाई के बीच ठाकुर चौबीसी द्वारा 16 अप्रैल को बुलाई गई महापंचायत ने पार्टी की नींद उड़ा दी है। डैमेज कंट्रोल के लिये योगी की सरधना विधानसभा क्षेत्र के रार्धना में सभा जरूर हुई लेकिन इस सभा के बाद जो संजीव बालियान का खुला विरोध सामने आया वह सार्वजनिक है। डैमेज कंट्रोल की ही इस कड़ी में निवर्तमान मंत्री सुनील भराला को मंच पर बुलाना भी चौंकाने जैसा ही रहा। दरअसल, सुनील  भराला मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से टिकट चाहने वालों में प्रबल दावेदार थे। टिकट तो नहीं मिला अलबत्ता सुनील भराला को बिजनौर का दायित्व दे दिया गया। मेरठ में ब्राह्मणों व त्यागी समाज के वोटों की संख्या अधिक होने के बावजूद यहां वैश्य बिरादरी को हमेशा से ही प्राथमिकता मिलती आ रही है। इसे लेकर भी ब्राह्मणों में खासा उबाल देखने में आ रहा है।

विस्तार से देखिये 👇

सूत्रों का यहां तक कहा है कि मुजफ्फरनगर,कैराना व सहारनपुर सीट पर ठाकुरों के भारी विरोध और जो भी प्रत्याशी भाजपा को हरायेगा उसे वोट देने की घोषणा ने पार्टी की पेशानी पर परेशानी की लकीर खींच दी हैं। ऐसे में यदि उपेक्षा महसूस कर रहा ब्राह्मण वर्ग भी पार्टी से छिटकता है यह कोढ़ में खाज जैसा साबिन न हो जाये, इसके लिये सुनील भराला को बिजनौर से यहां रार्धना बुलाया गया। संजीव बालियान भी लगातार सुनील भराला को यहां बुलाने की पैरवी कर रहे थे। और इसका नतीजा यह रहा कि सुनील भराला को रार्धना योगी की सभा में मंच पर पहली पंक्ति में स्थान दिया गया।
  इस हालात में रही सही कसर संगीत सोम के इस कथन ने पूरी कर दी कि संजीव बालियान का स्तर नहीं हैं कि वह उनसे  बात करे। दिलचस्प बात यह भी है कि रार्धना सभा से पूर्व योगी आदित्यनाथ ने संजीव व संगीत दोनों से ही इस जंग को खत्म करने के लिये वार्ता की थी। ऐसा ही मोदी की मेरठ में हुई रैली के दौरान भी हुआ था। सतही तौर पर जहां संगीत सोम ने यह कहा कि जो भी योगी कहेंगे वह करेंगे लेकिन बाद में उन्होंने संजीव बालियान के स्तर पर जो टिप्पणी की वह समर्थकों के लिये साफ इशारा रही कि वे अपनी लड़ाई जारी रखें। यानी संजीव बालियान का विरोध। और इसके बाद ऐसा हुआ भी। सभा के बाद संजीव बालियान की खिलाफत में जमकर नारेबाजी हुई। गंभीर बात यह भी रही कि योगी के समझाने के बाद भी दोनों के व्यवहार में एकदूसरे को लेकर तलखी में कोई कमी नहीं आई। अपने संबोधन में जहां संजीव बालियान ने सीधे बिना जी आदि लगाये संगीत सोम का नाम लिया तो संगीत सोम ने संजीव का नाम तक लेना गवारा नहीं समझा। वह भी तब जबकि यह सभा संजीव बालियान के पक्ष में मतदान करने का माहौल बनाने के लिये ही बुलाई गई थी।
 संगीत सोम ने अपने फेस बुक पर एक फोटो अपलोड किया है। फोटो में मोदी संगीत सोम को लाड़ में पेट पर मुक्का मारते नजर आ रहे हैं,कुछ इस तरह जैसे कह रहे हैं, मान जाओ, बहुत हो गया…संगीत सोम के हाव भाव भी बता रहे हैं कि इस मुक्के ने उनके रोम रोम को प्रफुल्लित कर दिया है। इसके बाद योगी द्वारा तभी हेलीपैठ पर समझाना, रार्धना की रैली में भी उन्हें बातों को दोहराना और उसके बाद भी नतीजा संजीव बालियान मुर्दाबाद के रूप में सामने आना…कहीं न कहीं यह साबित करने के लिये काफी है कि मोदी, योगी एक तरफ और मूछों की लड़ाई एक तरफ….

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *