रैपिड रेल कॅारिडोर में बाधा बनी मस्जिद को खुद मुस्लिमों ने हटाया
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

रैपिड रेल कॅारिडोर में बाधा बनी मस्जिद को खुद मुस्लिमों ने हटाया

Spread the love
18 Views
  • रैपिड रेल कॅारिडोर में बाधा बन रही थी मस्जिद
  • बहुत पुरानी बताई जा रही है मस्जिद
  • प्रशासन ने दिया था खुद ही हटाने का विकल्प
  • आज सभी जगह जुमे की नमाज हुई लेकिन यहां नहीं

मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर के मार्ग में आड़े आ रही 168 साल पुरानी मस्जिद को अब खुद ही मुस्लिमों ने हटाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बाकी जगह जुमे की नमाज हुई लेकिन जगदीश मंडप के बाहर स्थित मस्जिद में नहीं। बीते दिवस ही पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने पहुंचकर इस मुद्दे पर सहमति बनाने की कोशिश की थी। बिजली कनेक्शन काटे जाने के साथ ही बताया गया था कि बेहतर होगा कि विकास की राह में बाधा बन रही मस्जिद को खुद ही हटा लिया जाये। इस पर आज वहां खुद से ही मस्जिद को हटाने की पहल हो गयी।

विस्तार से देखिये 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/