
सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड की सूत्रधार पत्नी मुस्कान हुई प्रेग्नेंट
5 Views
- सौरभ की हत्या कर शव ड्रम में ठूसा गया था
- शव के टुकड़ों को ड्रम में सीमेंट से जमाया गया
- मुस्कान से मिलने अभी तक कोई नहीं आया
- साहिल से उसकी नानी ने की दोबारा मुलाकात
- सौरभ हत्याकांड के तरीके से देश भर में सनसनी
- हत्याकांड के कई दिन बाद भी मांग भरे थी मुस्कान
मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। हत्याकांड को अंजाम देकर शव को ड्रम सीमेंट से जमा देने वाली मुस्कान की प्रेग्रेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उल्टी व अन्य शिकायतों को देखते हुए जिला जेल एडमिनस्ट्रेशन ने जिला अस्पताल से भेजी गयी चिकित्सकों की टीम से मुस्कान की जांच कराई थी। जांच में मुस्कान प्रथम दृष्टया गर्भवती पाई गई है। अभी अल्ट्रासाउंड जांच होना बाकी है। मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अशोक कटारियों ने मुस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि की है।
विस्तार से देखिये 👇
https://youtu.be/nlcbJJVsD70
https://youtu.be/nlcbJJVsD70
आपको याद होगा कि 18 अप्रैल को पुलिस ने ब्रह्मपुरी में पति सौरभ की हत्या करने के आरोप में पत्नी मुस्कान व उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया था। 19 मार्च को दोनों को ही जिला कारागार भेज दिया गया था। दोनों ने साथ रहने की इच्छा जताई थी लेकिन जेल प्रावधानों ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। दोनों तभी से जेल में बंद हैं। दरअसल, पांच अप्रैल को मुस्कान की तबीयत बिगड़ गई थी। प्रेगेन्सी जैसे लक्षण दिखाई देने पर जेल एडमिस्ट्रेशन ने यह जांच कराई है।
Follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/