
जेल में भी साथ रहना चाहते हैं मुस्कान व साहिल
- मेरठ का सौरभ राजपूत हत्याकांड
- जेल में मांग भर कर रह रही है मुस्कान
- सौरभ ने मुस्कान के लिये सब कुछ छोड़ा
- चांद तारे लाने वाला नून तेल लकड़ी के लिये विदेश गया
- फाइनेंशियल प्राब्लम ने सौरभ से बनाई मुस्कान की दूरी
- साहिल व मुस्कान जेल में रहना चाहते थे साथ साथ
- जेल मैनुअल के कारण दोनों को अलग अलग रखा गया
- हत्याकांड में किसी अन्य की संलिप्ता से पुलिस का इनकार
सौरभ राजपूत ने अपनी मुस्कान की खातिर परिजनों को छोड़ा,घर भी छोड़ा। तमाम परेशानी उठाई लेकिन मुस्कान को नहीं छोड़ा। इस कारण फाइनेंशियल परेशानी बराबर सौरभ का पीछा कर रही थी, चांद तारे तोड़कर लाने का दावा नून तेल लकड़ी में कहीं खो चुका था। झगड़े शुरू हो चुके थे, लेकिन सौरभ हमेशा मुस्कान के चेहरे पर मुस्कराहट ही देखना चाहता था। मुस्कान के पिता के मुताबिक सौरभ हमेशा उनसे उनकी बेटी की बदतमीजियां छिपाता था। फिर इन हालात में 2019 में साहिल शुक्ला की एंट्री हो गयी। सौरभ दूर होता जा रहा था और साहिल पास..औऱ पास । एक दिन ऐसा भी आया जब मकान मालिक ने दोनों को ही आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। सौरभ को बताया तो मामला तलाक की नौबत तक जा पहुंचा लेकिन तब किसी तरह सौरभ को मना लिया गया। लेकिन बात यही पर खत्म नहीं हुई। जिस पैसे से मुस्कान की खुशियां खरीदी जा सकती थी उसे कमाने के लिये वह 2023 में विदेश चला गया। यही मुस्कान चाहती थी, साहिल से नजदीकियां और बढ़ चुकी थी। इतनी कि दोनों ने ही सौरभ को हमेशा के लिये मौत की नींद सुला दिया। दिलचस्प व गंभीर बात यह भी है कि गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे गये मुस्कान व साहिल, दोनों ने ही साथ साथ अथवा आसपास रखने की गुजारिश जेल एडमिनिस्ट्रेशन से की थी लेकिन जेल मैनुअल के मुताबिक ऐसा संभव नहीं हो पाया। इस कांड में किसी अन्य की संलिप्ता से भी पुलिस ने फिलहाल इनकार किया है।
देखिये विस्तृत जानकारी 👇
पोस्टमार्ट रिपोर्ट बता रही है कि नींद की दवा से बेहोश सौरभ के दिल के पास छुरे से तीन वार किये गये। फिर सिर व दोनों हथेली तन से जुदा कर दी गई। पैरों को पीछे की तरफ मोड़ते हुए ड्र्म में घुसा दिया गया। सीमेंट के कारण पूरा शरीर इस तरह जम गया कि उन्हें सीधा भी नहीं किया जा सका। साहिल के घर की चित्रकारी से उपजी तंत्र मंत्र की आशंकाओं को मेरठ के एसएसपी डा.विपिन टाडा ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि फिलहाल जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है। माडल बनने जैसी बात भी फिलहाल सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि 18 मार्च को ब्रह्मपुरी में हुए इस लोमहर्षक हत्याकांड से पर्दा उठा था, उसी रोज पुलिस ने सौरभ राजपूत की हत्या कर शव ड्रम में ठूस कर सीमेंट डालकर उसे सील कर देने का खुलासा कर दिया था। मुस्कान अपने प्रेमी साहिल संग 4 मार्च को इस हत्याकांड को अंजाम देकर अपने पति के शव को घर में ही छिपाकर साहिल संग हनीमून मनाने शिमला मनाली चली गई थी।
Follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/