मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा शुरू, जनसैलाब उमड़ा
समाजवादी पार्टी के संस्थापक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा आरंभ हो गयी है। पार्थिव शरीर सैफई के मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिये रखा गया था। आज दोपहर तीन बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाना है। उनका सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। यूपी सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सोमवार को सैफई स्थित उनके आवास लाया गया। इस दौरान वहां समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा रहा। बताया जा रहा है कि सैफई में उनके आवास से दो किलोमीटर की दूरी तक जनसैलाब उमड़ा हुआ है। हर कोई ‘नेताजी’ की एक झलक पा लेना चाहता है। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मुलाकात भी की। आज सुबह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व उनके बेटे अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ सभी धार्मिक रस्म अदायगी की। इसके बाद अंतिम यात्रा आंरभ हो गयी।